अवैध देसी मस्कट राइफल व एक जिंदा कारतूस सहित आरोपी काब
यमुनानगर |NEWS - अपराध शाखा -1 की टीम ने अवैध देसी मस्कट राइफल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक जांच में भेज दिया।
इंचार्ज राकेश मटोरिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि सिटी सेंटर स्थित श्मशान घाट के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक जसविंदर सिंह, एएसआई रवि प्रकाश जयपाल , रणधीर सिंह, बृजपाल, अभय मुकेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी मस्कट राइफल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला शामली के गढ़ी पुख़्ता निवासी शिवम उर्फ तुषार के नाम से हुई। आरोपी हाल में अपने चाचा के पास चूना भट्टी कॉलोनी में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
READ ALSO :- मनोचिकित्सकों का सामना करेगी आरोपी अंजली, होगी काउंसलिंग