Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - फायर कर्मियों ने दमकल केंद्र पर मनाया अग्निशमन दिवस, कर्मचारियों को नई टेक्नोलॉजी व उपकरणों की दी जानकारी

दमकल गाड़ी को निकलने का रास्ते दें वाहन चालक, सिगरेट व माचिस की तिल्ली बुझाकर फेंके - मदन चौहान

मुंबई डॉकयार्ड पर हुए अग्निकांड में ड्यूटी करते हुए शहीद हुए 66 कर्मचारियों को मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि


यमुनानगर। NEWS  -  औद्योगिक क्षेत्र स्थित दमकल केंद्र कार्यालय पर वीरवार को नगर निगम मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में अग्निशमन दिवस मनाया गया। मेयर मदन चौहान ने फायर सर्विस के शहीद कर्मचारियों व अधिकारियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया। मेयर चौहान व फायर ऑफिसर प्रमोद दुग्गल ने दमकल कर्मियों की परेड का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को फायर फाइटिंग के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी व उपकरणों बारे में जानकारी दी। मेयर चौहान, दमकल केंद्र अधिकारी, उप दमकल केंद्र अधिकारी ने सभी फायर गाड़ियों व फायर मोटरसाइकिल का निरीक्षण किया गया और दमकल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया गया।


मेयर मदन चौहान व फायर ऑफिसर प्रमोद दुग्गल ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को वर्ल्ड वार के समय मुंबई डॉकयार्ड पर हुए अग्निकांड पर फायर सर्विस के 66 कर्मचारी शहीद हुए। उनकी याद में जब हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ तो भारत सरकार ने 14 अप्रैल को फायर सर्विस दिवस व 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह घोषित किया। जिसे पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। उन्होंने जिले वासियों से अपील की कि अग्निकांड होने पर तुरंत फायर स्टेशन यमुनानगर 101, 250101, 256101, जगाधरी 242101, बिलासपुर 01735274101 व छछरौली 01735277101 पर सूचना दे, ताकि दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच आग पर काबू पा सके और कम से कम जान माल का नुकसान हो। उन्होंने ने शहरवासियों, किसानों और उद्योगपतियों से अनुरोध किया है कि अग्नि सुरक्षा व्यवस्था बारे जागरूक रहे ताकि कम से कम अग्निकांड हो।


आमजन से अपील करते हुए मेयर मदन चौहान व फायर ऑफिसर ने कहा कि आग लगने की सूचना पर जब कोई दमकल की गाड़ी जाए तो वाहन चालक व लोग उसे तुरंत रास्ता दें ताकि फायर गाड़ी घटनास्थल पर जल्दी से जल्दी पहुंचकर आग पर काबू पा सके और जान माल का बचाव हो सके। ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि चूल्हे की आग को ठंडा करके कुरडी आदि पर डाले। बीडी, सिगरेट व जलती माचिस की तिल्ली को बुझाकर ही फेंके, ताकि कम से कम अग्निकांड हो। दुग्गल ने बताया कि अग्निशमन सप्ताह में कॉलेज, स्कूल, इंडस्ट्री आदि जगह पर मॉक ड्रिल कराई जाएगी व लोगों को अग्नि सुरक्षा के बारे जागरूक किया जाएगा। मौके पर विभिन्न फैक्ट्रियों के प्रतिनिधि व कर्मचारी मौजूद रहे।

READ ALSO  -  Yamunanagar : अवैध हथियार के साथ घुम रहे एक युवक को CIA ने सिटी सेन्टर के पास से किया गिरफ्तार

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads