जगाधरी के पांच पार्कों में 27 लाख से लगेंगे ओपन जिम
यमुनानगर। NEWS - शहरवासियों की सेहत के लिए पार्कों में ओपन जिम भी लगाए जा रहे हैं। नगर निगम लगभग 98.99 लाख की लागत से ट्विनसिटी के 25 पार्कों में ओपन जिम लगाएगा, ताकि शहरवासी जिम में कसरत कर अपनी सेहत व स्वास्थ्य बनाए रखें। वीरवार को नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा उर्फ पिन्नी ने जगाधरी के वार्ड नंबर तीन की श्रीनगर कॉलोनी स्थित श्रीनगर पार्क में नारियल फोड़ ओपन जिम स्थापित करने की शुरूआत की। इस पार्क में लगभग साढ़े चार लाख की लागत से ओपन जिम लगाई जाएगी। जगाधरी जोन के कुल पांच पार्कों में 27 लाख की लागत से ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे।
.jpeg)
सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा उर्फ पिन्नी ने कहा कि मेयर मदन चौहान के नेतृत्व में ट्विनसिटी में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए जा रहे है। कुछ साल पहले पार्कों की जो दयनीय व बदहाल स्थिति थी, वह अब हरियाली में बदल चुकी है। हर पार्क में बैठने के लिए बेंच, स्ट्रीट लाइट, फूल पौधे लगाए गए है। जहां शहरवासी प्रदूषण रहित हवा में सांस ले सकते और सैर कर सकते है। सभी पार्कों में ओपन जिम स्थापित किए जा रहे है, तो लोग सैर के साथ साथ जिम पर कसरत कर अपनी सेहत व स्वास्थ्य बनाए रखें। जिन पार्कों में ओपन जिम नहीं है। उन पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था भी की जाएगी। एक साल पहले जहां दस पार्कों में ओपन जिम लगाने के टेंडर लगाए गए थे, वहीं कुछ दिनों पहले 25 पार्कों में 25 ओपन जिम स्थापित किए जाने का टेंडर जारी किया गया। प्रत्येक ओपन जिम में दस-दस उपकरण है। जो अलग अलग तरह की एक्सरसाइज करने में काम आएंगे। उन्होंने कहा कि पार्कों में ओपन जिम बनने से शहरवासियों को निजी जिम में भारी भरकम फीस अदा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बच्चों के साथ-साथ बड़े व महिलाएं भी खुले वातावरण में एक्सरसाइज कर सकेंगी। ओपन जिम की व्यवस्था के अभी शहर के कुछ ही पार्कों में है। जल्द ही ये व्यवस्था सभी पार्कों में की जाएगी। मौके पर वीरेंद्र वधवा, पवन शर्मा आदि मौजूद रहें।