Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - शिक्षा मंत्री ने जिला स्तरीय बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जंयती के अवसर पर लिया भाग, बाबा साहेब को किया नमन

जब तक देश व समाज से गरीबी, छूआछात व भेदभाव को समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक बाबा साहेब के सपना साकार नहीं होगा - शिक्षा मंत्री कंवर पाल 



यमुनानगर | NEWS -  हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि जब तक देश व समाज से गरीबी, छूआछात व भेदभाव को समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का सपना साकार नहीं होगा। इसी सपने को लेकर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन लगा दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय योजना के माध्यम से बाबा साहेब के सपने का साकार कर रही है। 
हरियाणा के शिक्षा मंत्री वीरवार को बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जंयती के अवसर पर डा. भीमराव अम्बेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट के भवन में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा सरकारी तौर पर मनाए गए समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने सबसे पहले बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर समाज के सच्चे हितैषी थे और उन्होंने देश व समाज के लिए बड़ा कार्य किया जिन्हें समाज हमेशा याद करता है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब महिलाओं और दलितों के साथ बुरा व्यवहार किया जाता था। देश में असमानता थी जोकि देश की तरक्की में बाधा थी। बाबा साहेब ने असमानता को समाप्त करने के लिए संघर्ष किया ताकि समाज के उस वंचित वर्ग को भी मुख्य धारा में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सपना गरीब समाज को अधिकार दिलवाना था परिणाम स्वरुप आज गरीब समाज के लोग और महिलाएं बाबा साहेब की पे्ररणा से शिखर तक पहुंच गई हैं। 


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बाबा साहेब के सपनों का साकार करने के लिए कार्य किया जा रहा है। कोई भी गरीब ईलाज के अभाव से न मरे इसके लिए आयुष्मान योजना लागू की है। सरकार ने ठाना है कि गरीब को ईलाज के लिए पैसे की कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश में आर.टी.ई. लागू की गई है। इसके तहत स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी और बच्चों की सुविधा के साथ-साथ फीस में बढौत्तरी की है। उन्होंने कहा कि 5 मई को प्रदेश में 10वीं से 12वीं तक के बच्चों को नई टैक्रानोलॉजी के टैबलेट वितरित किए जाएंगे जोकि सैमसंग कंपनी के होंगे। हरियाणा सरकार गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है इसके लिए सुपर-100 योजना लागू की है। इस योजना के तहत बच्चों को कोचिंग के लिए तैयार किया जाता है। परिणाम स्वरुप बच्चों का एमबीबीए,आईआईटी व अन्य बडे-बडे कोर्सों में एडमिशन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहले पंचकूला और रिवाड़ी सैंटर बनाए थे और अब करनाल और हिसार में भी कोचिंग सैंटर बनाए गए हैं। बच्चों में बहुत हौसला है। उन्होंने सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे सभी गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बाबा साहेब के सपने को साकार करने के उद्देश्य से एक गरीब बच्चे को गोद लें और उसका हर तरह से सहयोग करें। 


इस मौके पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर ने जीवन भर गरीब व्यक्ति को जागृत करने का प्रयास किया है वह पूरे विश्व के आदर्श है। हमें उन्नत होने के लिए बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता, एकता और भाईचारे को बढ़ाने के लिए बाबा साहेब ने पूरा जीवन लगा दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर उन्हें भी बाबा साहेब के साहस से प्रेरणा मिलती है और जब भी उनके सामने कोई रुकावट आती है तो वह बाबा साहेब के मार्ग का मंथन करते हैं और वह बाबा साहेब के विचारों को अपना आदर्श मानते हैं। आने वाली पीढिय़ों को भी अपने उज्जवल भविष्य के लिए ऐसे महापुरुष से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads