पीड़ित महिला ने अपनी ही बेटी के देवर पर एसिड अटैक करने के आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ सिरसा पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
सिरसा।। सिरसा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने
आया है। जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। दरअसल सिरसा में एसिड अटैक का मामला
सामने आया है। सेक्टर 19 स्थित हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट में रहने वाली एक महिला व उसके पुत्र
पर उसके ही रिश्तेदार ने तेजाब फेंक दिया।
जिससे मां व बेटा बुरी तरह झुलस गए।
दोनों को उपचार के लिए सिरसा के सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। घटना की
सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और फ़िलहाल पुलिस ने पीडि़त
महिला के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला ने अपनी ही बेटी के देवर पर एसिड अटैक करने के आरोप लगाया है।
पीड़ित
महिला ने आरोपियों के खिलाफ सिरसा पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया
जाता है कि पीड़ित महिला और उसकी बेटी के देवर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो
गया था जिसके बाद दोनों ही पक्षों के लोगों द्वारा बीच बचाव करते हुए मामले को
शांत करवाया लेकिन आरोपी जिंदु ने महिला और उसके बेटे पर एसिड अटैक कर उन्हें
जख्मी कर दिया। फ़िलहाल सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला तो
दर्ज कर लिया है लेकिन मीडिया को इस मामले को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
कर्मजीत
कौर और उसके बेटे खुशदीप ने बताया कि गत रात वह और उसका बेटा खुशदीप सिंह फ्लैट मे
सोये हुए थे। कुछ देर बाद दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई दी। जिससे वह और उसका बेटा
जाग गया। दरवाजा खोला तो जींदू निवासी मुक्तसर ने तेजाब से भरा हुआ जग उन दोनों पर
फेंक दिया। जिससे वह और सुखदीप बुरी तरह झुलस गए। शोर मचाने पर जींदू भाग गया।
पड़ोस के लोगों ने उन दोनों को सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया।
कर्मजीत कौर का
कहना है कि चार दिन पहले उसकी जींदू से कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश के चलते उसने
उसपर व उसके बेटे पर पर तेजाब फेंका है। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी जिंदु ने
कुछ दिन पहले भी उसके साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव होने के बाद मारपीट की थी
जिसकी शिकायत उन्होंने सिविल लाइन थाना में की थी लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ
कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वही, इस मामले में सिविल लाइन पुलिस थाना
में आरोपी के खिलाफ मामल तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस मीडिया को कुछ भी
बताने को तैयार नहीं है।