𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐭𝐭𝐞𝐞 (𝐇𝐏𝐂𝐂), 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐞𝐥𝐣𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐛𝐫𝐢𝐧𝐠𝐢𝐧𝐠 𝐫𝐚𝐛𝐢 𝐜𝐫𝐨𝐩𝐬 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐚𝐫𝐤𝐞𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐬𝐚𝐥𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐝 𝐩𝐫𝐨𝐜𝐮𝐫𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐀𝐩𝐫𝐢𝐥 𝟏, 𝐛𝐮𝐭 𝐞𝐯𝐞𝐧 𝐚𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐟𝐢𝐯𝐞 𝐝𝐚𝐲𝐬, 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐜𝐮𝐫𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐝 𝐧𝐨𝐭 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭𝐞𝐝 𝐬𝐦𝐨𝐨𝐭𝐡𝐥𝐲. 𝐓𝐨 𝐬𝐚𝐯𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐫𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞, 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐝𝐞𝐩𝐮𝐭𝐞 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭 𝐰𝐢𝐬𝐞 𝐬𝐞𝐧𝐢𝐨𝐫 𝐈𝐀𝐒 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬, 𝐬𝐨 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐩𝐫𝐨𝐜𝐮𝐫𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐩𝐫𝐨𝐜𝐞𝐬𝐬 𝐜𝐚𝐧 𝐛𝐞 𝐜𝐚𝐫𝐫𝐢𝐞𝐝 𝐨𝐮𝐭 𝐩𝐫𝐨𝐩𝐞𝐫𝐥𝐲 𝐮𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐬𝐮𝐩𝐞𝐫𝐯𝐢𝐬𝐢𝐨𝐧, 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐞𝐥𝐣𝐚.
चंडीगढ़।। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने
कहा कि रबी की फसल बिकने के लिए मंडी में आ रही है। प्रदेश सरकार ने 1
अप्रैल से खरीद की घोषणा भी की,
लेकिन पांच दिन बीतने पर भी खरीद सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पा
रही है। किसानों को परेशानी से बचाने के लिए प्रदेश सरकार को जिलावार सीनियर आईएएस
अफसरों की तैनाती करनी चाहिए,
ताकि उनकी निगरानी में खरीद प्रक्रिया समुचित रूप से चल सके।
कहा कि रबी की फसल पिछले सालों की तरह ही मंडियों में बिकने के लिए पहुंच रही है… प्रदेश सरकार ने भी हर साल की तरह पहली अप्रैल से ही खरीद करने का ऐलान किया। इसके बावजूद मंडियों में खरीद से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। यही वजह है कि हर रोज किसान किसी न किसी मंडी पर ताला लगाने को मजबूर हो रहे हैं।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसी मंडी में साफ-सफाई का अभाव है… तो किसी मंडी में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है। किसी मंडी में बारदाना नहीं पहुंच रहा है तो किसी मंडी में गेट पास को लेकर दिक्कत आ रही हैं। इस तरह की शिकायतें पिछले पांच दिन से यमुननागर, कुरूक्षेत्र, करनाल, अंबाला व कैथल जिले से सबसे अधिक मिल रही हैं। इससे पता चलता है कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने किसानों को परेशान करने के लिए समय पूर्व जरूरी कदम नहीं उठाए।
कहा कि प्रदेश में किसी भी फसल सीजन में किन-किन फसलों की कितनी बुआई हुई है… इसका तीन तरीके से रिकॉर्ड तैयार होता है। किसानों के लिए पोर्टल पर जानकारी देनी अनिवार्य की हुई है, जबकि कृषि विभाग व पटवारी अपने-अपने स्तर पर रिपोर्ट तैयार करते हैं। ऐसे में त्रि-स्तरीय रिकॉर्ड होने के बावजूद मंडियों में फसल के संभावित पहुंचने का आंकड़ा होने के बाद भी खरीद की तैयारी न करना प्रदेश सरकार का फैल्योर ही है।
Kumari Selja said
that like the previous years, Rabi crop was reaching the mandis for sale. Like
every year, the state government also announced to start procurement from April
1. Despite this, the preparations related to procurement in the mandis could
not be finalized. This was the reason that every day farmers were being forced
to lock one or the other mandis. She said that there was lack of cleanliness in
some mandis and some had no arrangement of drinking water. Similarly, gunny
bags were not reaching in some mandis and there was problem with gate pass in
some mandis. For the last five days, such complaints were being received from
Yamunnagar, Kurukshetra, Karnal, Ambala and Kaithal districts. This shows that
the BJP-JJP alliance government did not take timely necessary steps to facilitate
the farmers.
Kumari Selja said that the record of crops which have been sown in any crop season in the state was prepared in three ways. It had been made mandatory for the farmers to provide information on the portal, while the Agriculture Department and Patwari prepare reports at their respective levels. In such a situation, despite having a three-tier record, it was the failure of the state government to not prepare for the purchase even after the data of the possible arrival of the crop in the mandis.
Kumari Selja said that due to the opposition to the three black agricultural laws, the state government was working consistently to harass the farmers. Sometimes manure, sometimes seeds, sometimes compensation for damaged crop and sometimes procurement, the state government keeps on looking for a way to bother the farmers.
तीन काले कृषि कानूनों के विरोध की वजह से प्रदेश सरकार लगातार किसानों के साथ बदले की भावना से काम कर रही है… कभी खाद, कभी बीज, कभी खराब फसल के मुआवजे, कभी फसल खरीद को लेकर परेशान करने का रास्ता खोजती रहती है।