दो शातिर चोर गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - अपराध शाखा- 2 की टीम ने 2 चोर गिरफ्तार किए है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हथिनी कुंड बैराज मोड़ पर दो युवक चोरी की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर मोहन वालिया, योगेश, सुनील, विपिन की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान जाटों वाला निवासी विशाल व अंकित के नाम से हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 20 अक्टूबर 2020 को बिलासपुर रोड से बिजली की तारे चोरी की थी और तारे चोरी करने के बाद भेज दिया। अब पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और आरोपियों से ₹24000 बरामद किए। जांच अधिकारी मोहन वालिया ने बताया कि उनकी टीम ने 1 दिन पहले उनके साथी सहारनपुर निवासी रॉकी को भी गिरफ्तार किया था। जिसे कोर्ट ने पेश कर जेल भेज दिया था। आरोपी अंकित में विशाल को कोर्ट में रविवार को पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
READ ALSO - Yamunanagar - नाईट डोमिनेशन के दौरान एक भगोड़ा अपराधी गिरफ्तार
.png)


