Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - नाईट डोमिनेशन के दौरान एक भगोड़ा अपराधी गिरफ्तार

अवैध शराब व जुआ सट्टा खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार 


यमुनानगर | NEWS - पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देशो के तहत यमुनानगर पुलिस द्वारा रात को 10 बजे से सुबह 4 बजे तक प्रभावी रूप से नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में चलाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जनता को तंग नहीं बल्कि सुरक्षित करना है। लोग जांच में सहयोग करें। अभियान के पीछे उद्देश्य यह है कि जो अपराधी रात के समय वारदात को अंजाम देने निकलते हैं वह काबू आ जाते हैं। इस तरह सड़क पर पुलिस की उपस्थिति कई तरह की गतिविधियों को रोकने के काम आती है।पुलिस का सड़क पर होना आम आदमी को सुरक्षा का एहसास दिलाता है। नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने काफी सफलताए हासिल की। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र मे गश्त पर मौजूद रहे। जिला के विभिन्न स्थानो को चिन्हित करके 31 स्थानो पर नाकाबन्दी की गई व 84 पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी द्वारा विभिन्न स्थानो पर चैकिंग की गई तथा 1480 वाहनो की गहनता से जाॅच की गई। यातायात के नियमो का पालन न करने वाले  वाहनो के चालान किए गए।

नाईट डोमिनेशन के दौरान होटल, धर्मशाला, ढाबो व अन्य ठहरने वाले  स्थानो की भी गहनता से जाॅच की गई। बाजार व सुनसान जगह चिन्हित करके पैदल गश्त की डयुटियाॅ लगाई गई। जिला मे तैनात सभी राईडर/पीसीआर द्वारा प्रभावी रूप से गश्त की गई। महिला पुलिस भी गश्त व नाकाबन्दी के दौरान हाजिर रही। नाइट डोमिनेशन के दौरान कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ 2 मुकदमे दर्ज कर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 20 बोतल अवैध शराब की बरामद की। जुआ वा सट्टा खाई वाली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमाँ दर्ज कर 510/- रुपए बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। नाइट डोमिनेशन के दौरान थाना फरकपुर की टीम ने एक भगोड़े अपराधी गुलाब नगर वासी सुनील कुमार पुत्र नरेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुये बतलाया कि पुलिस अधीक्षक जिला यमुनानगर को नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने में लगातार प्रयासरत हैं और उनके दिशा-निर्देश में जिला पुलिस असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने की कवायद में पूरी तरह से जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि जिला को नशा मुक्त वा अपराध मुक्त बनाने में आमजन भी अपना सहयोेग करें।


READ ALSO - Karnal - चाची अंजली ने ही की थी जस की हत्या, फोन के चार्जर की तार से गला दबा कर की थी जस की हत्या : एसपी पूनिया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads