सात दिन के भीतर किराया जमा नहीं कराया तो दुकान पर कब्जा लेकर अंदर रखे सामान की नीलामी करेगा निगम
सामान की नीलामी से मिलने वाली राशि से की जाएगी बकाया किराये की रिकवरी
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा व क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि नगर निगम एरिया में लगभग 1650 सरकारी दुकानें हैं। इनमें 350 दुकानें जगाधरी जोन में, बाकी यमुनानगर जोन में है। एग्रीमेंट के मुताबिक दुकानदार को हर माह किराया अदा करना होता है। ऐसी दुकानों की संख्या भी कम नहीं है, जिनका किराया 300-400 रुपये प्रति माह है। बावजूद इसके दुकानदार समय पर किराया जमा नहीं कराते। बीते वर्ष बकाया किराया जमा न करवाने पर निगम की ओर से किरायेदारों को कई-कई बार नोटिस जारी किए गए। जिसके बाद निगम ने वर्कशाप रोड, शिवाजी मार्केट, मीट मार्केट, कपड़ा मार्केट, बुड़िया चौक, भटौली, बुड़िया व अन्य जगहों पर दुकानों को सील किया था। इनमें से कुछ दुकानदारों ने बकाया किराया जमा कराकर दुकानों की सील को खुलवा लिया था। लेकिन अभी भी 38 ऐसे दुकानदार है, जिनकी दुकानों पर सील लगी हुई है। क्योंकि इन दुकानदारों ने अभी तक निगम का बकाया किराया जमा नहीं कराया। इन दुकानदारों पर लगभग दो करोड़ रुपये किराया बकाया है। नगर निगम ने इन सभी दुकानदारों को नोटिस भेजकर किराया जमा कराने के लिए सात दिन का समय दिया हुआ है। निर्धारित समय में किराया जमा न कराने पर नगर निगम पंजाब भू-राजस्व अधिनियम 1887 की धारा 67 के तहत आगामी कार्रवाई कर दुकानों पर कब्जा लेगा। इसके बाद निगम दुकानों के अंदर रखा सामान नीलाम कर उससे किराये की रिकवरी करेगा।
यमुनानगर में इन दुकानों पर बकाया है किराया -
दुकान
- 180 ए वर्कशॉप रोड - 38927
- 07 बस स्टैंड - 647467
- 20, प्रथम मंजिल वर्कशॉप रोड - 172771
- 81, प्रथम मंजिल वर्कशॉप रोड - 196982 - 86 बीजी वर्कशॉप रोड - 592101
- 98 प्रथम मंजिल वर्कशॉप रोड - 601007
- 100, प्रथम मंजिल, वर्कशॉप रोड - 216533
- 127 प्रथम मंजिल, वर्कशॉप रोड - 191600
- 02 सब्जी मंडी - 616214
- 11 कन्हैया साहिब चौक - 970916
- 52 प्रथम मंजिल शिवाजी मार्किट - 412944
- 11 पुरानी चुंगी मार्किट - 296658
- 42 मीट मार्किट - 80872
- 43 मीट मार्किट - 78040
- 53 मीट मार्किट - 101830
- 55 मीट मार्किट - 230596
- 56 मीट मार्किट - 211425
- 71 मीट मार्किट - 90280
- 01बी पांसरा - 204967
- 15 कपड़ा मार्किट - 46427
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि पिछले साल सील की गई जिन दुकानों ने अपना बकाया किराया जमा नहीं किया है, उन्हें अब हम अपने कब्जे में लेने जा रहे है। सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। यदि सात दिन में बकाया किराया जमा नहीं कराया तो दुकान पर कब्जा कर लिया जाएगा। इसके बाद दुकान में रखे सामान पर कब्जा कर उसकी नीलामी कराई जाएगी। इन किरायेदारों पर पंजाब भू-राजस्व अधिनियम 1887 की धारा 67 के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जगाधरी जोन में इन दुकानों पर लगी है सील -
दुकान
- 08 बुड़िया चौक - 1045277
- 09 बुड़िया चौक - 1138995
- 07 पुरानी तहसील - 599583
- 04 भगवानगढ़ - 317616
- 02 भटौली - 180971
- 03 भटौली - 212550
- 04 भटौली - 385021
- 10 बुड़िया - 239674
- 11 बुड़िया - 240918
- 24 बुड़िया - 142138
- 25 बुड़िया - 138437
- 26 बुड़िया - 166934
- बेसमेंट बुड़िया चौक - 7772985
- 02 मीट मार्किट - 399584
- 03 मीट मार्किट - 1851571
- 05 मीट मार्किट - 101421
- 06 मीट मार्किट - 750000
- 07 मीट मार्किट - 208909