मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से 7 अप्रैल को करेंगे अनेक स्कीमों का शुभारंभ
यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास से अंत्योदय स्कीम व मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अनेक कार्यों का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री इस दिन अंत्योदय स्कीम के तहत अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र से जाति प्रमाण पत्र तथा वरिष्ठ नागरिक सम्मान भत्ता व मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत ऋण वितरण का शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त ने स्कीमों के शुभारंभ को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे निर्धारित तिथि को सही समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।