गेहूं की आवक व उठान कार्य के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का लिया जायजा
यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अनाज मंडी छछरौली का औचक निरीक्षण किया और उन्होनें अनाज मंडी में गेहूं की आवक व उठान कार्य के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का जायजा लिया व संबंधित खरीद एजैंसियो के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने खरीद एजेंसी हैफेड व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जब तक गेहूं खरीद का कार्य चल रहा है दोनों एजेंसियों के अधिकारी प्रतिदिन अनाज मंडी छछरौली में उपस्थित रहे। उन्होंने हैफेड व फूड सप्लाई विभाग से मंडी में खरीद किए गए गेहूं व उसके उठान की जानकारी ली और आढ़तियों से बातचीत की।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि मंडी के परिवहन ठेकेदार के पास पर्याप्त मात्रा में ट्रकों की व्यवस्था होनी चाहिए, सरकारी खरीदे गए गेहूँ का उठान साथ-साथ होना चाहिए, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परिवहन ठेकेदार के पास पर्याप्त मात्रा में ट्रकों की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने अनाज मंडी छछरौली में गेहूं बेचने आए किसानों से भी बातचीत की व उनको कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा उनके गेहूं को खरीदने के लिए मंडी में पर्याप्त मात्रा में इंतजाम किए गए है। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी नहीं आने दी जाएगी . उन्होंने हैफेड व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों खरीद एजेंसियों के पास पर्याप्त मात्रा में बारदाने की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने मार्किट कमेटी छछरौली के सचिव संत कुमार व एएफएसओ वीरेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि ट्रांसपोर्ट ठेकेदार के ट्रकों की संख्या के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अनाज मंडी छछरौली में किसानों, मजदूरों, आढ़तियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं जैसे-पेयजल, शौचालयों की व्यवस्था की जानकारी ली और अनाज खरीछ के कार्यो का निरीक्षण भी किया व मंडी में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।