सांसद संजय भाटिया बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल : एडीसी योगेश कुमार
करनाल | NEWS - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार की ओर से संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को प्रात: 10 बजे लघु सचिवालय के सभागार में मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी योगेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के अलावा दो अन्य वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है जोकि बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे। उन्होंने बताया कि संत महात्माओं, महापुरूषों की जयंती मनाने का मकसद युवा पीढ़ी तक उनके विचारों को पहुंचाना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हरियाणा सरकार द्वारा महापुरूषों की जयंती को सरकारी तौर पर पिछले कईं वर्षों से मनाया जा रहा है जोकि एक अच्छी पहल है। यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सौजन्य से प्रत्येक जिला मुख्यालय पर संबंधित जिला के कल्याण अधिकारी की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जिला कल्याण अधिकारी कृष्णा भारद्वाज, तहसील कल्याण अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा युवा उपस्थित रहेंगे।