जनता कर रही महँगाई से त्राहीमाम त्राहीमाम - विधायक बी एल सैनी
महँगाई अपने शिखर पर और सो रही सरकार - बतरा
Report By : Rahul Sahajwani
यमुनानगर | NEWS - बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर इन दिनों कांग्रेस केंद्र और प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोल रही है। कांग्रेस प्रदेश में महंगाई मुक्त भारत अभियान चला रही है। यमुनानगर में आज कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रेसवार्ता की। इस दौरान साढोरा से कांग्रेस की विद्यायका रेणु बाला ने जहाँ सरकार पर जमकर निशाना साधा तो वही कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बत्रा ने बीजेपी को काले अंग्रेज कहते हुए कहा कि आज भाजपा के शासन में बहुत बुरा हाल है आज देश खतरे में है। वही महँगाई पर बोलते हुए विधायक बी एल सैनी ने कहा जनता की कोई सुनवाई नहीं है हम विधानसभा में आवाज उठाते हैं वहां सरकार के पास कोई जवाब नहीं होता। महँगाई दिन प्रतिदिन अपने रिकार्ड को तोड़ रही है और जनता का जीवन मुश्किल हो गया है।
इस मौके पर बोलते हुए कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा ने कहा हमारे नेता महँगाई व अन्य जनता के मुद्दे लगातार उठा रहें हैं और आज हरियाणा काँग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के दिशा निर्देश पर महँगाई मुक्त भारत अभियान के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। वही अपनी बात रखते हुए निर्मला चौहान ने कहा की भाजपा धर्म की अफीम चटाकर अन्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है।
इस मौके पर बोलते हुए बतरा ने कहा की यूपीए सरकार के समय कच्चे तेल का दाम इससे ज्यादा था फिर भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 56 रुपये डीजल और 72 रुपये तक पेट्रोल मिलता था अब कच्चा तेल उस समय से सस्ता होने के बावजूद आज केंद्र की मोदी सरकार ने भारी टैक्स लगाया हुआ है और तेल कंपनियों को पेट्रोल ,डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि करके खुली लूट मचाने का लाइसेंस दे रखा है।
जनता को मकान बनाना मुश्किल हो गया है सरिये का भाव पिछले कुछ दिनों में 40 रुपये से बढ़कर 92 रुपये और सीमेंट 300 रुपये से बढ़कर 400 रुपये हो गया है। गरीब आदमी को आशियाना बनाना नामुमकिन सी बात लगती है और भाजपा के लोग कहते है मोदी है तो मुमकिन है। अब पेट्रोल का 100 के पार हो जाना और रसोई गैस की सब्सिडी खत्म होना भी मोदी के कारण ही मुमकिन हुआ है।
READ ALSO - Yamunanagar - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अब सितंबर 2022 तक मिलेगा जरूरतमंदों को राशन - DC