पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन को बुधवार की सुबह लगभग 3 बजे चोर गिरोह के सदस्य चुरा ले गये. एटीएम में लगभग 9 लाख, 5500 रुपए थे..
रादौर।। शहर के एटीएम बदमाशों और डकैतों के निशाने पर आ गए हैं, शहर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन को बुधवार की सुबह लगभग 3 बजे चोर गिरोह के सदस्य चुरा ले गये। एटीएम में लगभग 9 लाख, 5500 रुपए थे।
चोरो ने वेल्डिंग सेट से एटीएम कक्ष में लगी मशीन को काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। शातिर चोर गिरोह के लगभग 4 लोगों ने 7 मिनट में चोरी की वारदात की। चोर गिरोह ने मिनटो में चोरी की घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। एटीएम मशीन चोरी करने से पहले अज्ञात लोगों ने एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे मारा, जिससे चोरी की वारदात कैमरे में कैद न हो सके। एटीएम मशीन को गैस वेल्डिंग सेट से काटने पर धुंआ होने से जेएमआईटी कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों को कही आसपास आग लगने का अंदेशा हुआ तो उन्होंने देखा कि बैंक का एटीएम गायब था।
जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस व बैंक के मैनेजर की दी गईं। जिस पर थाना रादौर प्रभारी राजकुमार व सीआईए प्रभारी राकेश मटोरिया पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए। वहीं डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने मौके पर पहुंचकर एटीएम मशीन चोरी होने की घटना को लेकर गहनता से जांच की।
पुलिस ने जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से अज्ञात लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश की। पुलिस ने बैंक के मैनेजर मोहिंद्र लाल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया कि अज्ञात लोग बैंक की चारदीवारी के बाहर लगे गेट का ताला तोड़कर बैंक परिसर में घुसे। जिसके बाद उपरोक्त लोगों ने बैंक के सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे मारा और गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर ले गए।
आग की चपेट में आने से बचा बैंक
बुधवार की सुबह लगभग 3 बजे अज्ञात लोगों ने जेएमआईटी
कॉलेज के साथ बने पीएनबी के एटीएम कक्ष की मशीन को गैस कटर से काटना शुरू किया तो
मौके पर काफी मात्रा में धुआं व दुर्गंध फैल गई। एटीएम कक्ष से लगभग 250 फुट दूर ड्यूटी दे
रहे जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सुरक्षा कर्मचारी दाराराम को धुंआ व दुर्गंध
महसूस हुई तो उसने इसकी जानकारी अन्य सुरक्षा कर्मचारियों को दी। जिसके बाद
सुरक्षा कर्मचारियों ने जांच करने पर पाया कि धुंआ व दुर्गंध पास में लगे एटीएम
कक्ष से आ रही है।
जिसके बाद सुरक्षा कर्मचारियों ने मौके पर जाकर देखा तो एटीएम कक्ष से मशीन गायब थी और कक्ष में आग लगी हुई थी। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस व बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आग को बुझाया गया। जेएमआईटी कॉलेज के सुरक्षा कर्मचारियों की मुस्तैदी के कारण एटीएम के साथ स्थित बैंक में आग लगने से बच गई। जिसके लिए सभी ने सुरक्षा कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा भी की।
बिना सुरक्षा के चल रहा था एटीएम कक्ष
बुधवार की सुबह लगभग 3 बजे चोर गिरोह के सदस्यों ने पंजाब नेशनल बैंक के जेएमआईटी कॉलेज के पास लगे एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाया। बैंक की ओर से एटीएम कक्ष की सुरक्षा को लेकर कोई भी सुरक्षा कर्मचारी तैनात नहीं किया गया था। जिसका फायदा उठाकर चोर गिरोह के सदस्यों ने एटीएम कक्षा की मशीन को चुराकर लाखों रुपये उड़ा लिये। यदि सुरक्षा कर्मचारी एटीएम कक्ष के बाहर तैनात होता तो शायद चोर गिरोह के सदस्य चोरी की घटना को अंजाम न दे पाते। सुनसान में स्थित बैंक व एटीएम की सुरक्षा को लेकर कोई भी सुरक्षा कर्मचारी तैनात न किए जाने से पता चलता है कि बैंक की ओर से इस बारे बड़े स्तर पर लापरवाही बरती गई है।
बैंक के मैनेजर मोहिंद्र लाल ने बताया कि ओबीसी बैंक के पीएनबी बैंक में मर्ज होने के बाद से एटीएम की सुरक्षा को लेकर कोई सुरक्षा कर्मचारी उपलब्ध नहीं हो पाया है। इस बारे बैंक के अधिकारियों को अवगत करवाया गया था।
थाना रादौर प्रभारी राजकुमार ने बताया
कि एटीएम कक्षों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बैंकों के अधिकारियों से बात कर सुरक्षा
कर्मचारी तैनात किए जाने बारे कहा जाएगा।
रादौर में लगभग 8 वर्ष पहले भी हो चुकी है एटीएम मशीन चोरी
रादौर में लगभग 8 वर्ष पहले भी चोर
गिरोह के सदस्य बस स्टेंड के पास लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की मशीन को चोरी
कर लाखों रुपये उड़ा चुके है। एटीएम मशीन को उस समय चोर गिरोह के सदस्य ट्रैक्टर
से चोरी कर ले गए थे। उपरोक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। घटना के 2 दिन बाद चोरों द्वारा
चुराई गई एटीएम मशीन गांव कांजनू में पश्चिमी यमुना नहर की पटरी के पास से बरामद
की गई थी। लाखों की राशि चोर चुरा ले गए थे।