उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए लिया गया फैसला
उपभोक्ता व्हाट्ïसअप के माध्यम से भी बिजली बिल के खाते को परिवार पहचान पत्र से जुड़वा सकते है
यमुनानगर | NEWS - उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता राजिन्द्र कुमार ने बताया कि निगम द्वारा बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा सरकार की सेवाओं को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल के खाता संख्या को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जा रहा है।
उपभोक्ताओं को इसके लिए बिल वितरक द्वारा निर्धारित प्रारूप पत्र दिया जायेगा, जिसमें उपभोक्ता द्वारा वांच्छित सूचना भरकर बिल वितरक को सौंपना होगा। बिल जमा करवाते समय यह फार्म बिल लेने वाले कर्मचारियों के पास भी जमा करवाया जा सकता है। एसई राजेंद्र कुमार ने बताया कि इसके अलावा व्हाट्ïसअप के माध्यम से भी बिजली बिल के खाता संख्या को परिवार पहचान पत्र के साथ जुड़वाया जा सकता है। इसके लिए विधिवत रूप से भरे हुए आवेदन की स्कैन कॉपी को व्हाट्ïसअप नम्बर पर भेजना होगा। फार्म में उपभोक्ता द्वारा उपभोक्ता का नाम, बिल पर दर्ज उपभोक्ता खाता संख्या, परिवार पहचान पत्र संख्या, आधार संख्या, मोबाइल संख्या, तथा ई-मेल आईडी की सूचना दर्ज करनी होगी।