Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Hisar- किसानों को एमएसपी पर मिलना चाहिए ₹500 बोनस: हुड्डा

𝗙𝗼𝗿𝗺𝗲𝗿 𝗖𝗵𝗶𝗲𝗳 𝗠𝗶𝗻𝗶𝘀𝘁𝗲𝗿 𝗮𝗻𝗱 𝗟𝗲𝗮𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝗢𝗽𝗽𝗼𝘀𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗕𝗵𝘂𝗽𝗲𝗻𝗱𝗿𝗮 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵 𝗛𝗼𝗼𝗱𝗮 𝗵𝗮𝘀 𝗱𝗲𝗺𝗮𝗻𝗱𝗲𝗱 ₹ 𝟱𝟬𝟬 𝗯𝗼𝗻𝘂𝘀 𝘁𝗼 𝘁𝗵𝗲 𝗳𝗮𝗿𝗺𝗲𝗿𝘀, 𝗼𝘃𝗲𝗿 𝘁𝗵𝗲 𝗠𝗦𝗣 𝗼𝗻 𝘄𝗵𝗲𝗮𝘁. 


हिसार।। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गेहूं की एमएसपी पर किसानों को ₹500 बोनस देने की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार की नीतियों के चलते खेती घाटे का सौदा हो गई है। आसमान छूती महंगाई ने खेती की लागत को लगभग दोगुना कर दिया है। महंगाई के साथ लगातार किसानों को मौसम की मार का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बार गेहूं के उत्पादन में खासी कमी देखी जा रही है। ऐसे में किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें बोनस दिया जाना चाहिए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खेड़ी चौपटा, बास और बालसमंद में चल रहे किसानों के धरने का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह जायज है और उन्हें भी मुआवजा मिलना चाहिए। सरकार को उनकी मांगों का संज्ञान लेते हुए सकारात्मक फैसला लेना चाहिए।

हुड्डा आज हिसार में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार पूरी तरह विफल है। इसीलिए वह चुनाव में जाने से डर रही है। इसी डर के चलते पंचायत और निगम के चुनाव को टाला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग सरकार की नीतियों से त्रस्त है। भ्रष्टाचार और महंगाई ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। डाडम समेत अलग-अलग क्षेत्रों में माइनिंग जैसे बड़े घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। कांग्रेस ने इसकी जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठाई थी। लेकिन सरकार इससे भाग रही है। ऐसे सरकार की मंशा पर सवाल उठने लाजमी हैं।

Former Chief Minister and Leader of Opposition Bhupendra Singh Hooda has demanded ₹ 500 bonus to the farmers, over the MSP on wheat.

Hooda said farming has become a loss-making deal due to the policies of the government and skyrocketing inflation has almost doubled the cost of farming. “Besides inflation, farmers are constantly facing the brunt of the weather and the production of wheat is significant lower this time. In such a situation, a bonus should be given to the farmers to compensate them for the loss,” he said.

Hooda also supported the farmers' dharna in Khedi Chowpata, Bas and Balsamand. He said that the demand of the farmers is completely justified and they should also get compensation. He said the government should take cognizance of their demands and take a positive decision soon.

Addressing a press conference in Hisar today, the former Chief Minister said the BJP-JJP government is a complete failure on all fronts, and this is why it is afraid to go to the polls. “It is due to this fear that the government has postponed Panchayat and Corporation elections,” he said.

Hooda said every section of the state is suffering because of the policies of the government. “Corruption and inflation have crossed all limits, big scams like mining are being carried out in different areas including Dadam. The Congress had raised the demand for a probe by the CBI, but the government is running away from it. Questions are bound to be raised on the intention of such a government,” he said.

इस मौके पर हुड्डा के साथ पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक कुलदीप वत्स, पूर्व विधायक रामनिवास घोडेला, नरेश सेलवाल, शम्मी नागपाल, धर्मवीर गोयत, योगेश सिहाग, वजीर सिंह पुनिया, योगेंद्र योगी, सुमन शर्मा, सुभाष गोदारा समेत कई नेता मौजूद रहे।



हरियाणा सरकार ने लाखों स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत दी है. जुलाई महीने तक बच्चे बिना वर्दी के स्कूल आ सकेंगे. उन्हें वर्दी खरीदने के लिए सरकारीनिजी स्कूल बाध्य नहीं कर पाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शनिवार को सभी डीईओडीईईओ को व्हाट्सएप ग्रुप पर आदेश जारी कर दिए हैं.. 
















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads