𝐇𝐀𝐩𝐩𝐞𝐚𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐨𝐟 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚, 𝐇𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐕𝐢𝐣 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞𝐲 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐛𝐮𝐲 𝐦𝐞𝐝𝐢𝐜𝐢𝐧𝐞𝐬, 𝐜𝐨𝐬𝐦𝐞𝐭𝐢𝐜𝐬 𝐩𝐫𝐨𝐝𝐮𝐜𝐭𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐟𝐨𝐨𝐝 𝐢𝐭𝐞𝐦𝐬 𝐨𝐧𝐥𝐲 𝐚𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐭𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐩𝐫𝐨𝐩𝐞𝐫 𝐩𝐮𝐫𝐜𝐡𝐚𝐬𝐞 𝐛𝐢𝐥𝐥. 𝐇𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐚𝐫𝐞 𝐭𝐰𝐨 𝐚𝐝𝐯𝐚𝐧𝐭𝐚𝐠𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐢𝐥𝐥, 𝐨𝐧𝐞 𝐢𝐬 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐮𝐬𝐮𝐚𝐥𝐥𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐞𝐫𝐟𝐞𝐢𝐭 𝐠𝐨𝐨𝐝𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐧𝐨𝐭 𝐠𝐢𝐯𝐞𝐧 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐢𝐥𝐥 𝐭𝐚𝐤𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐞𝐯𝐞𝐧 𝐢𝐟 𝐢𝐭 𝐢𝐬 𝐠𝐢𝐯𝐞𝐧, 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐡𝐨𝐩𝐤𝐞𝐞𝐩𝐞𝐫 𝐜𝐚𝐧𝐧𝐨𝐭 𝐫𝐞𝐭𝐫𝐚𝐜𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐠𝐞𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐨𝐝𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐡𝐢𝐦 𝐢𝐬 𝐞𝐧𝐬𝐮𝐫𝐞𝐝.
चंडीगढ़।। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज, जिनके पास
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का प्रभार भी है, ने कहा कि एफडीए
की टीम ने फरीदाबाद में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नकली उत्पादों को तैयार करने
वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में
सफलता हासिल की है। वहीं दूसरी ओर सोनीपत में एफडीए की टीम ने बिना लाइसेंस के
चलाई जा रही गतिविधियों को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की जनता से अपील
हरियाणा की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे दवा, कॉस्मेटिक उत्पाद एवं खाद्य पदार्थ उचित खरीद बिल लेते हुए ही खरीदें। कहा कि बिल लेने के दो फायदे हैं, एक यह कि आम तौर पर बिल लेने वाले को नकली सामान नहीं दिया जाता और यदि दे भी दिया तो दुकानदार मुकर नहीं सकता और उससे सामान दिलवाना सुनिश्चित हो जाता है। विज ने कहा कि राज्य में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा और इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ताकि लोगों को अच्छी व बेहतर सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकें।
बहुराष्ट्रीय कंपनी हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड के कई उत्पादों
के प्रसिद्ध ब्रॉड्स जैसा कि 'लैकमे' व 'फिटमे' इत्यादि का अवैध तौर पर नकली उत्पादन
विज ने बताया कि हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को गुप्त
सूचना मिली थी कि मकान नंबर - 634, सैक्टर-62, फरीदाबाद में बिना लाइसेंस कॉस्मेटिक्स ( सौंदर्य प्रसाधन
सामग्री ) बनाने की फैक्ट्री चल रही है। विभाग के आयुक्त बजीर सिंह गोयत ने एक टीम
का गठन किया, जिसमें करण गोदारा, एसडीसीओ और सन्दीप गहूलान, डीसीओ को शामिल किया
गया। टीम ने मौके पर दबिश दी और तलाशी के दौरान पाया कि वहाँ बहुराष्ट्रीय कंपनी
हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के कई उत्पादों के प्रसिद्ध ब्रॉड्स जैसाकि 'लैकमे' व 'फिटमे' इत्यादि का अवैध तौर
पर नकली उत्पादन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एफडीए टीम ने मौके पर पुलिस को बुलाया और बाद
में हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के प्रतिनिधि को पहचान हेतू बुलाया गया और इस मौके
पर कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि यहाँ पर बनाये जा रहे या बन चुके उत्पाद नकली
हैं और उनकी कंपनी द्वारा अवैध फैक्टरी के मालिक को इन्हें बनाने के लिए अधिकृत
नहीं किया गया है।
टीम ने तैयार शुदा उत्पादों 'लैकमे' और 'फिटमे' ब्रांड्स के
कॉस्मेटिक्स के नमूने जांच हेतु लिए
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तलाशी के दौरान मौजूद तैयारशुदा
उत्पादों में 'लैकमे' और 'फिटमे' ब्रांड्स के 16 कॉस्मेटिक्स के नमूने जांच हेतु लिए गए और टीम ने अन्य प्रकार
के 16 तैयार उत्पाद भी
अपने कब्जे में लिए है। इसके अतिरिक्त हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड एवं ऐरो
फार्मा सिलवासा कंपनी के लेवल लगी खाली बोतलें, कार्टन्स, ट्यूबस इत्यादि
बरामद हुए, जिनकी मदद से नकली कॉस्मेटिक बनाए जाते हैं।
कब्जे में लिया गया उत्पाद 20 लाख रुपए का, 30 लाख का कच्चा
माल बरामद
एफडीए व पुलिस की टीम ने जो उत्पाद कब्जे में लिए हैं उनकी कीमत
लगभग 20 लाख रुपए तथा जो
खाली बोतलें, ट्यूबस, लेबलस इत्यादि बरामद किए है, उनकी मदद से 30 लाख रुपये के नकली
कास्मेटिक्स उत्पाद बनाए जा सकते हैं। विभाग द्वारा नमूनों को जाँच हेतु भेजा जा
रहा है तथा बरामद माल की न्यायालय से कस्टडी ली जायेगी।
फरीदाबाद में एफआईआर दर्ज, फैक्ट्री के एक पार्टनर अमित मित्तल व मैनेजर नवीन कुमार को
किया गिरफ्तार
इस मौके थाना आदर्शनगर, फरीदाबाद में एफआईआर दर्ज करवाई गई और
फैक्ट्री के एक पार्टनर अमित मित्तल व मैनेजर नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया
है। इस नकली फैक्टरी को दो भाई अमित मित्तल एवं विपुल मित्तल चलाते है। जांच के
दौरान पता चला कि इनकी मित्तल कॉस्मेटिक्स के नाम से दुकान नंबर 5407, रुई मंडी, सदर बाजार, दिल्ली में फर्म है, जिसके माध्यम से
फरीदाबाद में बनाए जाने वाले नकली उत्पाद बेचे जाते हैं। इसकी सूचना हरियाणा एफडीए
के राज्य औषधि नियंत्रक श्री मनमोहन तनेजा ने दिल्ली राज्य के औषधि विभाग एवं
महा-औषधि नियंत्रक, भारत सरकार,नई दिल्ली को आगामी कार्यवाही हेतु दे दी है।
सोनीपत में बिना लाइसेंस के चलाई जा रही हैं केमिकल फर्म पर छापा
वहीं, दूसरी ओर एक
अन्य छापेमारी में हरियाणा के एफडीए की टीम ने प्राशा केमिकल्स, बढ़ी, एचएसआईआईडीसी, सोनीपत में बिना विष
(poison license) लाइसेंस लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन (Sodium Hypochlorite solution) बनाते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की है। टीम का नेतृत्व राकेश
दहिया एसडीसीओ, सोनीपत ने किया और इस मौके पर सन्दीप हुडा, डीसीओ भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि सोडियम हाइपोक्लोराइट (Sodium Hypochlorite) हरियाणा पोइज़न रूल्स (Haryana Poison Rules) के तहत विष के तौर पर अधिसूचित है। उन्होंने बताया कि टीम ने 40 हज़ार लीटर उत्पाद बरामद किया है तथा जाँच हेतु नमूने लिए गए है। फर्म के खिलाफ औषधि एवम् प्रासाधन सामग्री अधिनियम 1940, एवम् नियमावली 1945 के तहत मुकदमा दायर किया जायेगा।

