Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Bhiwani- भिवानी नगर परिषद में मिलीभगत कर करोड़ों रुपयों का गबन, जांच शुरू

𝐓𝐡𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐕𝐢𝐠𝐢𝐥𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐁𝐮𝐫𝐞𝐚𝐮, 𝐁𝐡𝐢𝐰𝐚𝐧𝐢 𝐢𝐬 𝐜𝐨𝐧𝐝𝐮𝐜𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚 𝐭𝐡𝐨𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐢𝐧𝐯𝐞𝐬𝐭𝐢𝐠𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐜𝐚𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐞𝐦𝐛𝐞𝐳𝐳𝐥𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐫𝐮𝐩𝐞𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐌𝐮𝐧𝐢𝐜𝐢𝐩𝐚𝐥 𝐂𝐨𝐮𝐧𝐜𝐢𝐥, 𝐁𝐡𝐢𝐰𝐚𝐧𝐢.



भिवानी।। हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो भिवानी द्वारा नगर परिषद, भिवानी में मिलीभगत कर करोड़ों रुपयों के गबन करने के भ्रष्टाचार मामले की गहन जांच की जा रही है।

इस संबंध मे नितेश अग्रवाल, सेल्स मैनेजर, एक्सिस बैंक भिवानी तथा रण सिंह, पूर्व चेयरमैन, नगर परिषद, भिवानी व अन्य अधिकारियों को नगर परिषद के बैंक खातों में सरकार की तरफ से आई ग्रांट की राशि को दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर करवाकर अलग-अलग फर्मों में रूपये भेजकर, फर्मों को कमीशन देकर व फर्मों से रूपये वापस लेकर सरकारी खजाने को हड़पने के आरोपों मे विधि अनुसार गिरफ्तार किया जा चुका है।

अब तक की गई जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों व अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करके सरकारी राशि का करोड़ो रुपयों का गबन किया गया है। इस संबंध में आमजन को सूचित किया जाता है कि कार्यालय नगर परिषद, भिवानी के पूर्व चेयरमैन रण सिह व नितेश अग्रवाल, सेल्स मैनेजर एक्सिस बैंक भिवानी द्वारा कमीशन के तौर पर लिये गये रुपयों में से काफी चल/अचल सम्पति बनाई हुई है।

The Haryana State Vigilance Bureau, Bhiwani is conducting a thorough investigation into the corruption case of embezzlement of crores of rupees in the Municipal Council, Bhiwani.

In this regard, Nitesh Aggarwal, Sales Manager, Axis Bank Bhiwani and Ran Singh, former Chairman, Municipal Council, Bhiwani besides other officials were arrested on the charges of loss to the state exchequer by bungling the government funds.  Cases of cheating and forgery with regards to the transfer of government funds worth crores of rupees from the bank account of Bhiwani Municipal Council to private firms without any documents were filed.

In the investigation conducted so far, it has come to the fore that crores of rupees of government money have been embezzled by the arrested accused and others.
In this regard, it is informed to the general public that the accused have made a lot of movable/immovable properties out of the money taken as commission/bribe.

If anyone has any information or evidence about the property acquired through corruption by the above accused and other officials, in that case, they can inform the office of State Vigilance Bureau, Bhiwani, Room No. 122 Mini Secretariat, Bhiwani. Information can also be provided at mobile number 90500-29992. The name and address of the informer will be kept confidential.

उपरोक्त आरोपियों व अन्य अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार कर अर्जित की गई संपत्ति बारे आपके पास कोई जानकारी अथवा कोई और साक्ष्य है तो आप किसी भी समय राज्य चौकसी ब्यूरो भिवानी के कार्यालय कमरा नम्बर 122 मिनी सचिवालय भिवानी में हाजिर आकर या मोबाईल नम्बर 90500-29992 पर जानकारी दे सकते है ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सके। जानकारी देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा।



हरियाणा सरकार ने लाखों स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत दी है. जुलाई महीने तक बच्चे बिना वर्दी के स्कूल आ सकेंगे. उन्हें वर्दी खरीदने के लिए सरकारीनिजी स्कूल बाध्य नहीं कर पाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शनिवार को सभी डीईओडीईईओ को व्हाट्सएप ग्रुप पर आदेश जारी कर दिए हैं.. 












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads