पुलिस को दी शिकायत
रादौर: बापौली रोड स्थित प्लाई फैक्ट्री से दो युवकों ने गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। चोरी की यह घटना फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर फैक्ट्री मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में चोरी करने वाले युवक रादौर के ही बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस को दी शिकायत में हरीश गर्ग ने बताया कि उनकी बापौली रोड पर प्लाई फैक्ट्री है। जिसमें फैक्ट्री के एक कर्मचारी ने गैस सिलेंडर मंगवाया था, जो अभी फैक्ट्री की दीवार के पास ही रखा था। तभी अचानक एक बाइक पर दो युवक आए और बाहर रखे सिलेंडर को उठाकर चले गए। कुछ देर बाद कर्मचारी बाहर आया तो वहां से सिलेंडर गायब मिला। जिसके बाद सीसीटीवी की जांच में चोरी की घटना का पता चला।