लोगों से फ्री का वादा करते हैं लेकिन अगले दिन कटोरा लेकर मोदी जी पास मांगने के लिए पहुंच जाते हैं !
चंडीगढ़।। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा कि आज के एक नेता ने उलटी राजनीति शुरू की है।
वे लोगों को घर बैठाने की राजनीति कर रहे हैं। वे लोगों
को फ्री की बिजली, फ्री का पानी और भी न जाने क्या-क्या
फ्री में दे रहे हैं। यह राजनीति पंजाब में तो चल
गई लेकिन हरियाणा में चलने वाली नहीं है।
वे लोगों से फ्री का वादा करते हैं लेकिन अगले दिन कटोरा लेकर मोदी जी पास
मांगने के लिए पहुंच जाते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ये आपको भी लुभाने के लिए आ सकते हैं। कहा कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में कार्यालय बनाएंगे और सभी कार्यालयों के नाम में कमल जरूर आएगा।
.png)





