बैठक में 25 पंजीकृत समस्याएं सुनवाई के लिए रखी गई
बैठक में 25 पंजीकृत समस्याएं सुनवाई के लिए रखी गई थी, जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया तथा दो शिकायतों के निपटान के लिए एडीसी व एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए गए। एनडीसी जारी करने से संबंधित लोगों को आ रही समस्याओं के निपटान के लिए शिक्षा मंत्री ने नगर निगम के कमीश्रर की अध्यक्षता में 4 ग्रिवैंसिग मैम्बरों की कमेटी गठित करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आ रही इस समस्या से निजात मिल सकें।
बैठक में गांव बेगो माजरा निवासी लखबीर सिंह ने झगड़े सम्बधी एक मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाइे न किए जाने की शिकायत रखी थी, जिस पर जांच के आदेश दिए। इसी प्रकार अम्बाला शहर प्रीत नगर निवासी हिमांशु गुप्ता ने मकान नम्बर 64 से 69 तक जो नाला बना हुआ हैं तथा नाले के अन्दर से गुजर रहीं पाईप लाईन होने के कारण यहां पर सफाई न होने की शिकायत रखी थी, शिक्षा मंत्री ने इस शिकायत पर नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए यहां पर सफाई का कार्य करवाना सुनिश्चित करें।
विवेक विहार निवासी मनीष कुमार ने पानी की सप्लाई घर तक सही न पहुंचने की शिकायत रखी थी, इस शिकायत पर सम्बधिंत विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान कर दिया गया हैं। गांव पंजौला निवासी राजविन्द्र कौर ने गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित सडक़ निर्माण सम्बधी एक शिकायत रखी थी, जिस पर विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान कर दिया गया हैं।
गांव जफरपुर निवासी हरपाल सिंह ने गांव में स्थित श्मशान घाट के रास्ते व गन्दे पानी की निकासी से सम्बधिंत समस्या रखी थी, इस शिकायत पर कार्रवाई कर रहें बीडीपीओ डॉ0 दलजीत सिंह ने बताया कि श्मशान घाट से सम्बधिंत रास्ते का टेन्डर हो चुका है व गन्दे पानी की निकासी का समाधान भी कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने सम्बधिंत अधिकारी को एक मास के अन्दर दोनों शिकायतों का निपटान करने के निर्देश दिए।
गांव धुराला
निवासी भूपेन्द्र सिंह व हरनेक सिंह ने ओलावृष्टि के कारण उनकी फसलों के खराब होने
से सम्बधिंत मुआवजा राशि न मिलने बारे शिकायत रखी थी, इस शिकायत पर सम्बधिंत विभाग/बैंक द्वारा
शिकायतकर्ता को मुआवजा राशि उपलब्ध करवाते हुए समस्या का निदान कर दिया गया हैं।
नारायणगढ़ स्थित सरगोधा कॉलोनी निवासी चन्द्रमोहिनी ने उसके घर के आगे बिजली से सम्बधिंत खम्बा होने तथा बिजली की तारें वहां से गुजरने से सम्बधिंत शिकायत रखी थी, इस शिकायत पर बिजली निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान कर दिया गया हैं।
गांव मौजगढ़ निवासी रामेश्वर ने गांव में जोहड़ के नजदीक नजायज कब्जे से सम्बधिंत शिकायत रखी थी, इस शिकायत पर तहसीलदार बराड़ा व नगरपालिका सचिव द्वारा निशानदेही सम्बधी कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान कर दिया गया हैं।
इसी प्रकार गांव नग्गल घडौली निवासी लखविन्द्र सिंह ने पंचायती जमीन पर कुछ लोगों द्वारा पंचायती जमीन पर नजायज कब्जा करने की शिकायत रखी थी, इस शिकायत पर सम्बधिंत विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान कर दिया गया हैं।
शिक्षा मंत्री ने इस शिकायत के सम्बध में बीडीपीओ को निर्देश दिए कि यदि शिकायतकर्ता सन्तुष्ट हो भी गया हैं कि पंचायती जमीन पर अगर कोई कब्जा है तो उसे भी नियमानुसार छुटवाए।
नारायणगढ़ उपमंडल के गांव उज्जल माजरी निवासी रमेश चन्द ने गांव के सरपंच लखविन्द्र सिंह व ग्राम सचिव द्वारा पंचायत राशि का गबन करने की शिकायत रखी तथा शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बात रखी गई कि सरपंच को निष्काषित करने के बावजूद भी पंचायत राशि का गबन हुआ है।
इस बारे बीडीपीओ ने बताया कि सम्बधिंत मामले में सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआरआई दर्ज करने तथा ग्राम सचिव को नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की गई हैं। शिक्षा मंत्री ने इस शिकायत पर सम्बधिंत बीडीपीओ को निर्देश दिए कि सरपंच के निष्काषित किए जाने के बावजूद पंचायत राशि का दुरूपयोग किया जाना गलत है। इस सम्बधं में उन्होनें कहा कि जांच करें और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
अम्बाला शहर सैक्टर-1 निवासी नीरज शर्मा ने जमीन सम्बधी एक मामले में मंजूरशुदा इंतकाल हो के बावजूद जमाबन्दी में उसका नाम अंकित न होने की शिकायत रखी, इस शिकायत पर शिक्षा मंत्री ने अतिरिक्त उपायुक्त को मामले सम्बधी जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें।
गांव माजरा निवासी रणजीत सिंह ने गांव के पूर्व सरपंच सतीश कुमार के खिलाफ पंचायत की राशि गबन की शिकायत रखी थी और सम्बधिंत के खिलाफ गबन होना पाया गया था। इस सम्बधं में बीडीपीओ ने बताया कि सम्बधिंत के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने इस शिकायत के सम्बधं में नारायणगढ़ एसडीएम को जांच करने के निर्देश देते हुए तीव्रता से इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
गांव कड़ासन निवासी संत राम ने उसकी वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (पेंशन) काटे जाने सम्बधी शिकायत रखी, इस मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सम्बधिंत बुजुर्ग की परिवार पहचान पत्र में ज्यादा आय दर्शाए जाने के कारण यह पेंशन कट गई थी, मुख्यालय को इस बारे अवगत करवा दिया गया है जल्द ही बुजुर्ग की पेंशन लग जाएगी। शिक्षा मंत्री ने बुजुर्ग की पेंशन जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए।
अम्बाला शहर नया बांस निवासी उषा रानी ने अपने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दी कि उसके घर से साथ लगती दीवार पर कोई ऐसी मशीन लगाई हुई है जिससे उसके घर में शोर रहता हैं और उसे काफी परेशानी रहती हैं। शिक्षा मंत्री ने इस मामले में ग्रिवैंसिग कमेटी के एक सदस्य व पुलिस को उक्त स्थान का निरीक्षण करते हुए शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करने बारे कहा।
रेलवे रोड अम्बाला शहर निवासी राकेश सचदेवा ने कृषि भूमि से सम्बधिंत एनडीसी जारी किए जाने बारे अपनी शिकायत रखी, इस शिकायत पर नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि सम्बधिंत को ऑनलाईन पोर्टल पर एनडीसी को लेकर आवेदन करना होगा, इसके बाद सम्बधी को एनडीसी जारी कर दी जाएगी।
इस दौरान कष्ट निवारण समिति की बैठक में मौजूद गिरिवंसिंग मैम्बर ने एनडीसी को लेकर लोगों को आ रही भारी परेशानी बारे मंत्री को अवगत करवाया। शिक्षा मंत्री ने इस मामले में नगर निगम के कमीश्रर की अध्यक्षता में 4 गिरीवेंसिंस मैम्बरों की कमेटी गठित करने के निर्देश दिए ताकि लोगों की एनडीसी से सम्बधिंत समस्या का हल हो सकें।
गांव खुड्डा कलां निवासी सुभाष चन्द ने राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के चलते खुड्डाकलां के नजदीक हरिजन बस्ती में पानी की निकासी व पोल सम्बधी समस्या रखी, इस शिकायत पर एनएचएआई के अधिकारी ने शिक्षा मंत्री को अवगत करवाते हुए बताया कि 41 लाख रूपए की लागत से यहां पर पक्का नाला बनाने का काम किया जा रहा हैं। इसके बाद पानी निकासी की जो समस्या आ रही है वह हल हो जाएगी। शिक्षा मंत्री ने पोल सम्बधी समस्या व पेय जल सम्बधी जो समस्या उनके समक्ष रखी गई है उसका भी सम्बधिंत अधिकारियों को निपटाने के निर्देश दिए।
गांव सैनी माजरा निवासी जोगिन्द्र सिंह ने शिकायत रखी कि उसकी 16 मरले जमीन जोकि टोल प्लाजा के नजदीक स्थित हैं। राजस्व विभाग द्वारा एक कनाल 3 मरले पर थ्रीडी लगाई गई थी। जिसमें से 13 मरले जमीन का ही उसे मुआवजा प्राप्त हुआ है और बाकी जमीन का उसे मुआवजा अभी तक नहीं मिल सका हैं, इस शिकायत पर शिक्षामंत्री ने एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए।
इसके साथ-साथ जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में आए अन्य लोगो ने भी अपनी-अपनी शिकायतें रखी। शिक्षा मंत्री ने सभी शिकायतों को सुनते हुए सम्बधिंत अधिकारियों को इन शिकायतों का समाधान करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्रों का उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग या उनके पास जब भी अभिभावकों की समस्या आई उसका हल करने का काम किया गया है, चाहे इसमें फीस का मामला हो या बच्चों की ड्रेस सम्बधी मामला हो, या स्कूली बच्चों की पुस्तकों सम्बधी कोई समस्या हो उन सभी को हल करने का काम किया गया हैं।
बैठक में उपायुक्त विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक जश्रदीप सिंह रंधावा, एडीसी सचिन गुप्ता, नगराधीश मुकंद, एसडीएम नारायणगढ़ नीरज, एसडीएम अम्बाला छावनी डॉ बलप्रीत सिंह, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 संजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान जगमोहन लाल कुमार, जजपा के शहरी अध्यक्ष हरपाल सिंह कम्बोज, अनुभव अग्रवाल, संजय लाकड़ा के साथ-साथ ग्रिवैंसिग कमेटी के गैर सरकारी सदस्य चन्द्र मोहन फौजी, पवन गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।