हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर फेस मास्क पहनने की अनिवार्यता को लिया वापिस- अनिल विज
चंडीगढ़।। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा
कि राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थल पर रहते हुए व्यक्ति द्वारा फेस
मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था, जिसे आज तत्काल प्रभाव से वापस ले
लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर राज्य द्वारा फेस मास्क नहीं पहनने पर 500/- रुपये जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज इस संबंध में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।
विज ने बताया कि जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आम जनता को सलाह दी गई है कि वे कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें'। उन्होंने कहा कि फेस मास्क पहनना, सैनिटाइज़र का बार-बार उपयोग, हाथ की स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखना वांछनीय है।
अब हरियाणा में भी मास्क लगाना अनिवार्य नहीं रहा, स्वास्थ्य विभाग का आदेश जारी
GOVERNMENT OF HARYANA
HEALTH DEPARTMENT
Notification
No. 3PM(COVID)/2022/353-404 Dated: 02.04.2022
State Govt. Notification No. 32.3-IDSP-020/3318-24 dated
27.05.2020, vide which wearing of face mask by each person, while being in
public places and workplace, was made mandatory: is hereby withdrawn with
immediate effect. No penalty or fine of Rs.500/- shall be imposed for not
wearing face masks in public/work places.
However, general public is advised to adhere to the 'COVID
Appropriate Behaviour'; and wearing of face masks, frequent use of sanitizers
& hand hygiene and maintaining social distance is desirable.
RAJEEV ARORA
Additional Chief Secretary to Govt. Haryana
Health Department
A copy is forwarded to the following for kind information
& necessary action:
1. Worthy Chief Secretary to Government, Haryana.
2.
Financial Commissioner and Additional Chief Secretary to Government,
Haryana, Revenue & Disaster Management.
3. Additional Chief Secretary to Government, Haryana, Department of Development & Panchayats.
4. Additional Chief Secretary to Government, Haryana, Home Department.
5. Director General of Police, Haryana.
6. Principal Secretary to Government, Haryana, Urban Local Bodies Department.
7. Additional Principal Secretary to Hon'ble Chief Minister, Haryana.
8. All the Deputy Commissioners of State.
9. All the Civil Surgeons of State.
10. Secretary to Hon'ble Health Minister, Haryana
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले कई दिनों से राज्य में कोविड संक्रमण के मरीजों की संख्या 𝟏𝟎𝟎 से नीचे आ रही है और इसी कड़ी में आज राज्य में कुल 𝟒𝟔 कोविड-𝟏𝟗 संक्रमण के मामले आए हैं जिनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 𝟒𝟏, फरीदाबाद में एक, हिसार में एक, सोनीपत में एक और पलवल में 𝟐 मामले हैं।
विज ने बताया कि राज्य में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है जिसके तहत 𝟒 करोड 𝟏𝟗 लाख 𝟒𝟏 हज़ार 𝟐𝟐𝟏 वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है जिनमें से 𝟐 करोड़ 𝟑𝟏 लाख 𝟔𝟎 हज़ार 𝟓𝟏𝟗 पहली डोज़ और एक करोड़ 𝟖𝟒 लाख 𝟗𝟗 हजार 𝟖𝟔𝟎 दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है।