हरियाणा में पूर्व विधायकों की पेंशन पर 29.51 करोड़ रुपये होते हैं खर्च !
न्यूज़ डेक्स।। पानीपत के आरटीआई एक्टिविस्ट पी.पी कपूर (RTI Activist P.P. Kapoor ) ने हरियाणा विधानसभा सचिवालय से 7 अप्रैल 2022 को आरटीआई में मिली सूचना से खुलासा किया कि हरियाणा के कुल 275 पूर्व विधायकों की पेंशन व 128 पूर्व विधायकों की फैमिली पेंशन पर कुल 29.51 करोड़ रूपये सालाना खर्च किए जा रहे हैं।
इनमें से कुल 26.40 करोड़ रुपये पूर्व विधायकों की पेंशन पर व कुल 3.11 करोड़ रुपए फैमिली पेंशन पर खर्च हो रहे हैं।
सर्वाधिक मासिक पेंशन पूर्व विधायक कैप्टेन अजय सिंह यादव 𝟐 लाख 𝟑𝟖 हजार 𝟏𝟎𝟎 रुपये व सर्वाधिक फैमिली पेंशन पूर्व सीएम भजन लाल की विधवा जसमा देवी को 𝟗𝟗 हजार 𝟔𝟏𝟗 रुपये प्रति माह दी जा रही है।
हरियाणा सरकार वर्तमान व पूर्व विधायकों को 𝟔𝟎 लाख रुपये तक हाऊसिंग लोन व 𝟐𝟎 लाख रुपये तक मोटर कार का लोन भी दे रही है। वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟎 से 𝟐𝟎𝟐𝟏 तक कुल 𝟔𝟖 वर्तमान व पूर्व विधायकों को कुल 𝟑𝟐.𝟐𝟏𝟓 करोड़ रुपये का हाऊसिंग लोन दिया गया जिसमें से 𝟐𝟎.𝟖𝟑 करोड़ रुपये अभी लौटने बाकि हैं।
वर्ष 𝟐𝟎𝟎𝟒 से 𝟐𝟎𝟐𝟏के बीच मोटर कार खरीदने के लिए वर्तमान व पूर्व विधयकों को दी गई 𝟐𝟕.𝟒𝟖 करोड़ की लोन राशि में से 𝟗.𝟗𝟔 करोड़ रुपए अभी लौटने शेष हैं।
यह खुलासा करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट पी.पी कपूर (𝐑𝐓𝐈 𝐀𝐜𝐭𝐢𝐯𝐢𝐬𝐭 𝐏.𝐏. 𝐊𝐚𝐩𝐨𝐨𝐫) ने पूर्व विधायकों की इस मोटी पेंशन, सस्ती दरों पर हाउसिंग लोन व मोटर कार लोन देने को जनता के खून पसीने की कमाई पर डाका बताते हुए तत्काल बंद करने की मांग की है। उन्होने कहा कि जब पंजाब में पूर्व विधायकों की पेंशन राशि कम कर दी गई है, तो हरियाणा में ये लूट क्यों..?
ये लूट कब बंद होगी..?
HARYANA VIDHAY SABIA SECRETARIAT
From
Ravinder Singh,
State Assistant Public Information
omeer cum Superintendent,
Insyana Vidhan Sabha, Chandignch
То
Sh.P.P. Kapoor S/ Bilas Raj Kapoor,
Near Bansal Foundry G.T. Road,
Samalkha, Panipat Haryans 132101.
Memo No. HVS-RTI Cell-705/2018-2022/7563
Dated Chandigarh, the 15 April, 2022
Subjeet:. To supply the information under the Right to
Information Act,
2005.
Reference your additional fee application dated 26.03.2022
received
in this Secretariat on 01.04.2022 on the subject cited
above.
The relevant and available information related to this
Secretariat
containing in 73 pages are enclosed herewith and inform you
that name and
address of 1" Appellate Authority. Haryana Vidhan Sabha
and SAPIO, Haryana
Vidhan Sabha is as under:
"Dr Purushottam Dutt First Appellate
Authority-cum-Additional Secretary
Omicer Cabin No. 5. Second Floor,
Haryana Vidhan Sabha Secretariat
Sector-1. Chandigarh
Mobile: 9163197372
Shobhit Sharma
State Public Information Officer-cum-Senior Law Omer
Haryana Vidhan Subha
Chandigarh
Mobile: 8427046907
Kindly acknowledge the receipt
Encis: As above.
Stato Assistant Public Information
Oricercum- Superintendent.
- पेंशनधारी प्रमुख पूर्व विधायकों की सूची..
𝟏- सर्वाधिक मासिक पेंशन रेवाड़ी के पूर्व विधायक कैप्टन अजय सिंह 𝟐 लाख 𝟑𝟖 हजार 𝟏𝟎𝟎 रुपये है।
𝟐- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला 𝟐 लाख 𝟐𝟐 हजार 𝟓𝟎𝟎 रुपये है।
𝟑- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पिता एवं पूर्व विधायक अजय चौटाला 𝟔𝟏 हजार 𝟖𝟎𝟎 रुपये है।
𝟒- पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की विधवा जसमा देवी को खुद पूर्व विधायक होने के नाते 𝟔𝟏 हजार 𝟖𝟎𝟎 रूपये प्रतिमाह तथा पूर्व मुख्यमंत्री की विधवा होने के नाते 𝟗𝟗 हजार 𝟔𝟏𝟗 रूपये प्रतिमाह पारिवारिक पैंशन ले रही हैं।
𝟓- विश्व के सबसे अधिक धनी उद्योगपतियों की सूची में शामिल व जिन्दल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल को प्रतिमाह 𝟗 हजार 𝟒𝟎𝟎 रुपये यात्रा भत्ता सहित 𝟏 लाख रूपये पैंशन ले रही हैं।
- पेंशन धारकों में पूर्व विधायक..
𝟏- चन्द्रावती 𝟐 लाख 𝟐𝟐 हजार 𝟓𝟐𝟓 रुपये
𝟐- प्रो सम्पत सिंह 𝟐 लाख 𝟏𝟒 हजार 𝟖𝟎𝟎 रुपये
𝟑- कृष्ण लाल पंवार 𝟏 लाख 𝟗𝟗 हजार 𝟐𝟎𝟎 रुपये
𝟒- राम विलास शर्मा 𝟏 लाख 𝟗𝟏 हजार 𝟓𝟎𝟎 रुपये
𝟓- कर्ण सिंह दलाल 𝟏 लाख 𝟗𝟏 हजार 𝟓𝟎𝟎 रुपये
𝟔- महेंद्र प्रताप सिंह 𝟏 लाख 𝟗𝟏 हजार 𝟓𝟎𝟎 रुपये
𝟕- विधायक भागीराम 𝟏 लाख 𝟗𝟏 हजार 𝟓𝟎𝟎 रुपये
𝟖- बीरेंद्र सिंह डूमर खां 𝟏 लाख 𝟕𝟔 हजार रुपये
𝟗- फूल चंद मुलाना 𝟏 लाख 𝟔𝟖 हजार 𝟏𝟖𝟖 रुपये
𝟏𝟎- अशोक अरोड़ा 𝟏 लाख 𝟔𝟎 हजार 𝟒𝟎𝟎 रुपये
𝟏𝟏- हरमोहिन्द्र सिंह चट्ठा 𝟏 लाख 𝟔𝟎 हजार 𝟒𝟎𝟎 रुपये
𝟏𝟐- चन्द्रमोहन बिश्नोई 𝟏 लाख 𝟓𝟐 हजार 𝟕𝟎𝟎 रुपये
𝟏𝟑- धर्मवीर गाबा 𝟏 लाख 𝟓𝟐 हजार 𝟔𝟔𝟑 रुपये
𝟏𝟒- शकुंतला भगवाडिय़ा 𝟏 लाख 𝟔𝟖 हजार 𝟐𝟎𝟎 रुपये
𝟏𝟓- बलबीरपाल शाह 𝟐 लाख 𝟕 हजार रुपये
𝟏𝟔- उदय भान 𝟏 लाख 𝟔𝟖 हजार 𝟐𝟎𝟎 रुपये
𝟏𝟕- आंनद सिंह डांगी 𝟏 लाख 𝟔𝟖 हजार 𝟐𝟎𝟎 रुपये
𝟏𝟖- रणदीप सुरजेवाला 𝟏 लाख 𝟔𝟖 हजार 𝟐𝟎𝟎 रुपये
𝟏𝟗- शारदा रानी 𝟏 लाख 𝟑𝟕 हजार 𝟏𝟑𝟖 रुपये
𝟐𝟎- निर्मल सिंह अंबाला 𝟏 लाख 𝟓𝟐 हजार 𝟔𝟔𝟑 रुपये
𝟐𝟏- करतार भड़ाना 𝟏 लाख रुपये
𝟐𝟐- ओम प्रकाश धनखड़ 𝟔𝟏 हजार 𝟖𝟎𝟎 रुपये
𝟐𝟑- राव नरबीर सिंह 𝟏 लाख 𝟐𝟏 हजार 𝟔𝟎𝟎 रुपये
𝟐𝟒- कुलदीप शर्मा 𝟏 लाख रुपये
𝟐𝟓- अजय चौटाला 𝟔𝟏 हजार 𝟖𝟎𝟎 रुपये
𝟐𝟔- रेणुका बिश्नोई 𝟏 लाख रुपये प्रति माह
𝟐𝟕- कुलदीप शर्मा 𝟏 लाख रुपये प्रति माह शामिल हैं।
कुल 𝟏𝟕𝟏 पूर्व विधायकों को 𝟏𝟎 हज़ार यात्रा भत्ता व 𝟓𝟏 हजार 𝟖𝟎𝟎 रुपये प्रति माह की दर से कुल 𝟔𝟏 हजार 𝟖𝟎𝟎 रुपये की न्यूनतम पेंशन राशि दी जा रही है।
- फैमिली पेंशन..
फैमिली पेंशन योजना के तहत कुल दिवंगत 𝟏𝟐𝟖 पूर्व विधायकों की पत्नियों पर कुल 𝟑.𝟏𝟏 करोड़ रूपए वार्षिक खर्च किया जा रहा है। न्यूनतम फैमिली पेंशन 𝟏𝟓𝟎𝟎𝟎 रुपये प्रति माह है।
- सर्वाधिक फैमिली पेंशन पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की विधवा जसमा देवी 𝟗𝟗 हजार 𝟔𝟏𝟗 रुपये।
- सुमित्रा गुलिया विधवा धीरपाल सिंह 𝟗𝟏 हजार 𝟖𝟓𝟔 रुपये।
- विद्या देवी विधवा कृष्ण हुड्डा 𝟖𝟖 हजार 𝟐𝟏𝟑 रुपये।
- विद्या सुरजेवाला विधवा शमशेर सिंह सुरजेवाला 𝟖𝟕 हजार 𝟗𝟕𝟓 रुपये।
- सावित्री देवी विधवा मांगे राम गुप्ता 𝟖𝟒 हजार 𝟎𝟗𝟒 रुपये प्रति माह दी जा रही है।
- आवासीय ऋण के मुख्य देनदार..
𝟏- गृह मंत्री अनिल विज ने मई 𝟐𝟎𝟏𝟑 में 𝟑𝟔.𝟓𝟎 लाख रुपये आवासीय ऋण लिया था जिसमे से 𝟗,𝟔𝟒,𝟑𝟎𝟎/- रुपये की ब्याज राशि अभी तक देय है।
𝟐- प्रो.सम्पत सिंह ने वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟑 में 𝟒𝟎 लाख आवासीय ऋण लिया था लेकिन 𝟐 लाख रुपये का मूलधन आज तक बकाया खड़ा है।
𝟑- सुभाष बराला द्वारा वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟓 में लिए 𝟒𝟎 लाख रुपये के अवासीय ऋण में से 𝟏𝟓.𝟔𝟎 रुपये का मूलधन अभी देना बाकी है।
- मोटर कार ऋण के मुख्य देनदार..
𝟏- पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा 𝟐𝟎𝟏𝟔 में लिए 𝟐𝟎 लाख रुपए लोन में से 𝟕.𝟔𝟎 लाख रुपये बकाया खड़े हैं।
𝟐- वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟕 में कृष्ण कुमार बेदी द्वारा लिए 𝟐𝟎 लाख में से 𝟏𝟎.𝟐𝟎 लाख देने शेष हैं।
𝟑- वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟎 में बलराज कुंडू द्वारा लिए 𝟐𝟎 लाख में से 𝟏𝟔.𝟔𝟎 लाख रुपए शेष खड़े हैं।
𝟒- प्रमोद विज द्वारा लिए गए 𝟐𝟎 लाख में से 𝟏𝟔.𝟔𝟎 लाख शेष खड़े हैं।
𝟓- वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟓 में रेणुका विश्नोई द्वारा लिए 𝟏𝟎 लाख में से 𝟐.𝟕𝟎 लाख रुपए बकाया देने हैं।
𝟔- वर्ष 𝟐𝟎𝟎𝟒 में दीना राम ने 𝟔 लाख का लोन लिया लेकिन 𝟏𝟖 वर्ष बीत गए पर आज तक बकाया 𝟑,𝟔𝟒,𝟕𝟗𝟕/-रुपये नहीं लौटाए।
𝟕- सुभाष बराला ने भी वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟓 में लिए 𝟏𝟎 लाख रुपए के ऋण में से 𝟒.𝟑𝟎 बकाया देने हैं।
वही, पूर्व विधायकों की पेंशन को लेकर क्या बोलें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला… सुनिए
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री, दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने विधायकों की पेंशन पर जो फैसला लिया है, स्पष्ट करे कि यह फैसला रेट्रोस्पेक्टिव है या नहीं। अगर हरियाणा का विधानसभा हाउस सामूहिक फैसला लेगा तो उस पर विचार किया जाएगा। आम आदमी पार्टी पहले दिल्ली में विधायकों की पेंशन बंद करे। दिल्ली में विधायकों की पेंशन भी बढ़ी है और उसके बाद राजनीतिक मुद्दा बनाकर दूसरे प्रदेशों पर डाल रहे हैं। उनकी राजनीति को जनता अपने आप समझ जाएगी।