Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- बेटी के पिता की जिला पुलिस अधीक्षक से फरियाद, बेटे का साला करता है बेटी को तंग

बेटे का साला: बेटी के साथ अश्लील हरकते करने, गलत काम करने की धमकी देने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है..


रादौर।। महिलाओं के साथ होने वाले तमाम तरह के अपराधों, शारीरिक-मानसिक शोषण, प्रताड़ना और हिंसा से उन्हें बचाने के लिए उन्हें कई कानूनी कवच दिए गए हैं, मगर फिर भी हमारें आसपास हवस के भूखे भेड़ियों घूमते रहते हैं। दरअसल रादौर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, रिश्ते में बेटे का साला लगने वाले एक युवक पर रादौर निवासी एक व्यक्ति ने बेटी के साथ अश्लील हरकते करने, गलत काम करने की धमकी देने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

आरोप है कि सेवा, सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली पुलिस खुद अपने ही नारे पर नहीं कर रही कार्य रादौर पुलिस ने भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। फिर एक पिता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार, पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत के बाद रादौर पुलिस ने कलसाना, शाहबाद निवासी आरोपित प्रिंस गाबा के खिलाफ धारा 354, 506 509 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त युवक रिश्ते में उसके बेटे का साला है, जो कि काफी समय से अपनी बहन के गृहस्थ जीवन में दखलअंदाजी कर रहा है। वह उसकी बेटी पर भी गलत नजर रखता है। कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें भी कर चुका है। लेकिन रिश्तेदारी के कारण उन्होंने उसे कई बार समझाया। लेकिन बार बार समझाने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसकी हरकतें लगातार बढ़ रही है। 

गत 20 फरवरी को भी वह उनके घर आया और धमकी दी कि वह उनकी बेटी का जीना हराम कर देगा। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। लेकिन तब भी उन्होंने उसे किसी तरह वहां से भेज दिया। लेकिन अगले दिन दोबारा प्रिंस ने उनके बेटे के मोबाईल पर फोन किया और उसे गंदी गंदी गालिया दी और उसकी बेटी के साथ गलत काम करने की धमकी भी दी। जिसकी रिकार्डिंग भी उनके पास मौजूद है।

आरोप है कि इस बारे उन्होंने रादौर पुलिस को भी शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। 











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads