नशा मुक्ति जागरूकता
रादौर।। एनसीबी हरियाणा और प्रयास संस्था की ओर से ग्लोबल रिसर्च इंस्टिट्यूट नाचरौन में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक नशे के दुष्प्रभावों से परिचित कराकर नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया।
एनसीबी, प्रयास और अंबाला मंडल प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से प्रयास संस्था यमुनानगर की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनसीबी के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी एवं उप निरीक्षक डा. अशोक कुमार वर्मा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। प्रयास कार्यकारिणी संयोजक सौरभ आर्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जबकि प्रधान रोशन लाल सैनी, सतीश सोनी, विजय कांबोज, सचिव लालू कुमार, राहुल गुप्ता, त्रिलोचन सिंह ने कार्यक्रम संचालन में विशेष भूमिका निभाई। संस्थान के निदेशक डा. आर.एस शर्मा, प्राचार्य डा. पूजा अरोड़ा, निदेशक डा. लक्ष्य अग्रवाल, रजिस्ट्रार महेश वर्मा, मीडिया प्रभारी संजय पुंडीर ने छात्रों सहित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान छात्रों को नश मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर डा. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि प्रत्येक
व्यक्ति स्वयं को भारत माता का सैनिक समझे। जिस प्रकार भारत को स्वतंत्र
कराने के लिए क्रांतिकारियों ने बिना किसी सैनिक प्रशिक्षण और वर्दी के अंग्रेजों को
भारत से बाहर का रास्ता दिखाया था, उसी प्रकार आज देश में ड्रग्स के नशे रुपी
राक्षस का वध करने के लिए सभी को एक साथ खड़ा होना होगा। उन्होंने बताया कि प्रयास
संस्था के गठन के पीछे भी एक कहानी है जो एडीजीपी श्रीकांत जाधव साहब के जीवन में
घटित हुई थी और फलस्वरूप वर्ष 1999 में फतेहाबाद जि़ले से प्रयास अस्तित्व में आई और हरियाणा में
नशे के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा एनसीबी हरियाणा का गठन
वर्ष 2020 में किया गया
है। इन दोनों के गठन का उद्देश्य हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करना है। पिछले
4 माह में प्रयास और
ब्यूरो द्वारा 36 युवाओं का कुरुक्षेत्र के नशा मुक्ति केंद्र में निशुल्क उपचार
कराया था, जो अब ठीक हो चुके
हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 42 वर्ष का इतिहास गौरवशाली रहा है। हर भाजपाई का एक ही सपना है कि अपना भारत सशक्त हो। राष्ट्रीय सेवा का मौका मिलते ही राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करवाना, कश्मीर से धारा 370 हटाना, दुश्मन को घर में जाकर पीटना, आत्मनिर्भरता से नये सशक्त भारत की ओर अग्रसर होना,