CM दौरे के समय रोहतक में हुई डकैती इसका जीता जागता उदाहरण, बढ़ते अपराध का कारण कुशासन और बेरोजगारी- दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक।। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में दिन-दहाड़े ATM कैश वैन गार्ड को गोली मारकर 2.6 करोड़ रुपये की डकैती की घटना पर गहरी नाराजगी और चिंता जताते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोगों ने अपनी सुरक्षा को ही कानून-व्यवस्था मान लिया है। जबकि, हत्या, रेप, चोरी, फिरौती, लूट, डकैती आम हरियाणवी की दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं।
NCRB
के
आंकड़े बताते हैं कि BJP-JJP
ने
कानून-व्यवस्था का दिवालिया पीट दिया है। CM
दौरे
के समय रोहतक की डकैती इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार
के समय अपराधियों में क़ानून का खौफ था,
आज
लोग अपराध और अपराधियों से खौफजदा हैं। मुख्यमंत्री ने खुद ही लट्ठ उठाने और जेल
जाने से न डरने की बात कहकर अपराधियों के अन्दर से सलाखों के पीछे जाने का डर
निकाल दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जब जेल जाने का डर ही नहीं रहेगा तो
क़ानून-व्यवस्था ठीक कैसे रहेगी।
सरकारी आंकड़े भी कह रहे हैं कि हरियाणा अपराध के मामले में टॉप के राज्यों में शामिल है। दीपेन्द्र हुड्डा ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा किस कदर अपराध के गर्त में जा चुका है उसकी गवाही खुद सरकार के आंकड़े दे रहे हैं। हिंसक अपराध दर में हरियाणा 𝟒𝟏.𝟓 प्रतिशत के साथ बिहार को 𝟒𝟏.𝟗 पर सीधी टक्कर दे रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़़ते अपराध का कारण प्रदेश सरकार का कुशासन और बढ़ती बेरोजगारी है। हरियाणा बेरोजगारी के मामले में लगातार पूरे देश में टॉप पर बना हुआ है। सामान्यतः देखा जाता है कि रोजगारशुदा व्यक्ति अपराध करने से डरता है। उसे इस बात का डर रहता है कि ऐसा करने से कहीं उसका रोज़गार न चला जाए।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने विधानसभा में खुद माना है कि प्रदेश में पिछले आठ सालों में महिला अपराध के मामलों में 𝟔𝟓 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। विडम्बना ये है कि वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟖 से 𝟐𝟎𝟐𝟏 तक पिछले चार वर्षों में तो इसमें काफी तेज वृद्धि हुई है। वहीँ महिला अपराध से जुड़े मामलों में राज्य में दोषसिद्धि की दर बेहद खराब रही है।
आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟒 में केवल 𝟏𝟓𝟏, वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟓 में 𝟏𝟎𝟖, वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟔 में 𝟗𝟏, वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟕 में 𝟖𝟒, वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟖 में 𝟒𝟖, वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟗 में 𝟐𝟖, वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟎 में 𝟎𝟑 और वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟏 में केवल एक को दोषी ठहराया गया था। जो हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार के लचर रवैये और अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने में कमजोर इच्छाशक्ति का प्रतीक है। इससे न केवल अपराधियों की हिम्मत बढ़ी है बल्कि आम लोगों का सरकार पर भरोसा टूटा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जानलेवा हमले, हत्या, लूट आदि घटनाएं दनादन हो रही हैं। अपराधी बेखौफ हो गये हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता हो जब संगीन अपराधों की खबरें सामने न आती हों। उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून-व्यवस्था से समाज का हर वर्ग आक्रोशित और डरा सहमा सा है।