𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐝 𝐩𝐨𝐬𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐫𝐚𝐧𝐬𝐟𝐞𝐫 𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐟𝐨𝐮𝐫 𝐈𝐀𝐒 𝐚𝐧𝐝 𝟑𝟑 𝐇𝐂𝐒 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐢𝐦𝐦𝐞𝐝𝐢𝐚𝐭𝐞 𝐞𝐟𝐟𝐞𝐜𝐭.
चंडीगढ़।। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 4 आईएएस और 33
एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं
नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक और ड्रोन
इमेजिंग एवं इनफॉरमेशन सिस्टम्स ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी एल
सत्यप्रकाश को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा बिजली विभाग के सचिव तथा हरियाणा
विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण
विभाग के महानिदेशक एवं सचिव तथा हरियाणा बीज विकास निगम पंचकूला के प्रबंध निदेशक
रमेश चंद्र बिढान को अपने वर्तमान कार्यभार के साथ हरियाणा कौशल विकास मिशन के
प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य
सचिव और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव मोनिका मलिक को उनके वर्तमान
कार्यभार के अलावा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा
अभिलेखागार विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के
निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव तथा अभिलेखागार विभाग के निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव
महावीर सिंह को वित्त विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।
स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों
में जिला परिषद, सोनीपत और डीआरडीए, सोनीपत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
अमरदीप सिंह को नगर निगम, फरीदाबाद का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है।
हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा), गुरुग्राम के
अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) सत्येंद्र दुहन को जिला परिषद, फरीदाबाद और
डीआरडीए, फरीदाबाद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
जिला परिषद, फरीदाबाद और
डीआरडीए, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतबीर सिंह को शहरी स्थानीय
निकाय विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे योगेश
कुमार को जिला परिषद, करनाल और डीआरडीए,
करनाल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी
लगाया गया है।
योजना विभाग की अतिरिक्त सचिव वंदना
दिसोदिया को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे जयदीप
कुमार को नगर निगम, गुरुग्राम का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है।
अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), मौलिक शिक्षा नीतू
सिंगल को आयुष विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।
करनाल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक)
गौरव कुमार को करनाल मंडल, करनाल के आयुक्त कार्यालय में ओएसडी लगाया गया है।
वित्त विभाग की उप सचिव मीनाक्षी
दहिया को हरियाणा पर्यटन विकास निगम का महाप्रबंधक लगाया गया है।
भिवानी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक)
महेश कुमार को नगर निगम, रोहतक का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है।
जींद की जिला नगर आयुक्त मेजर
(सेवानिवृत्त) गायत्री अहलावत को सिरसा का जिला नगर आयुक्त लगाया गया है।
संयुक्त परिवहन आयुक्त ( सड़क
सुरक्षा), हरियाणा निर्मल नागर को ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त निदेशक
(प्रशासन) लगाया गया है।
कैथल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और
कलायत के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) महेश कुमार लोहान को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।
सिवानी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक)
संदीप अग्रवाल को भिवानी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
जींद के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) वेद
प्रकाश को ऐलनाबाद का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पानीपत की संपदा
अधिकारी अनुपमा मलिक को बेरी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
झज्जर की उपमंडल अधिकारी (नागरिक)
शिखा को खरखोदा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
ऐलनाबाद के उपमंडल अधिकारी (नागरिक)
शंभू को नगर निगम, करनाल का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है।
नरवाना के उपमंडल अधिकारी (नागरिक)
सुरेंद्र सिंह-3 को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पानीपत का संपदा अधिकारी लगाया गया
है।
इंद्री के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण,
करनाल के संपदा अधिकारी सुमित सिंह को
करनाल का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, करनाल का संपदा
अधिकारी लगाया गया है।
बेरी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक)
रविंद्र कुमार को झज्जर का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
प्रशासन सुधार विभाग के उप सचिव और
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण,
पंचकूला के संपदा अधिकारी राकेश संधू
को प्रशासन सुधार विभाग का उप सचिव और कैथल का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया
है।
नगर निगम, करनाल के संयुक्त
आयुक्त गगनदीप सिंह- 2 को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का संपदा अधिकारी लगाया गया
है।
जिला परिषद, हिसार और डीआरडीए, हिसार के मुख्य
कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल को जिला परिषद, फतेहाबाद और डीआरडीए, फतेहाबाद का मुख्य
कार्यकारी अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी - सह - सचिव, आरटीए, फतेहाबाद लगाया गया
है।
जिला परिषद, फतेहाबाद और
डीआरडीए, फतेहाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार- 2 को जिला परिषद, महेंद्रगढ़ और
डीआरडीए, महेंद्रगढ़ का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
नगर निगम, रोहतक के संयुक्त
आयुक्त सुरेश कुमार को सिवानी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
फिरोजपुर झिरका के उपमंडल अधिकारी
(नागरिक) रणबीर सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा नूंह के सिटी मजिस्ट्रेट
का कार्यभार सौंपा गया है।
हरियाणा राज्य विधि आयोग के सचिव
संदीप कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के
सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के
संयुक्त निदेशक और हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के सचिव सुशील कुमार-4 को हरियाणा
व्यापारी कल्याण बोर्ड का सचिव और कलायत का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त
निदेशक (प्रशासन) अनिल कुमार दून को संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा), हरियाणा लगाया गया
है।
खरखोदा के उपमंडल अधिकारी (नागरिक)
संजय बिश्नोई को नरवाना का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग, पंचकूला के सचिव जय
प्रकाश को जिला परिषद, रेवाड़ी का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं
पंचायत अधिकारी, खोल लगाया गया है।
नूंह के सिटी मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार
को नगर निगम, गुरुग्राम का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है।
T.L. Satyaprakash, Chief Administrator, Haryana State Agricultural Marketing Board and CEO of Drone Imaging and Information Systems of Haryana Ltd. (DRIISHYA) has been given additional charge of Secretary, Power Department, Managing Director, Haryana Vidyut Prasaran Nigam Ltd.
Ramesh Chander Bidhan, Director General and Secretary
Skill Development and Industrial Training Department and Managing Director,
Haryana Seeds Development Corporation, Panchkula has been posted as Director
General and Secretary, Skill Development and Industrial Training, Department,
Managing Director, Haryana Seeds Development Corporation, Panchkula. Besides
this, he has also been given additional charge of Mission Director,
Haryana Skill Development Mission.
Monica Malik, Member Secretary, Haryana State Commission for
Women and Special Secretary, Disaster Management Department has been given
additional charge of Director and Special Secretary Archaeology and
Museums Department, Director and Special Secretary Archives, Department.
Mahavir Singh, Director and Secretary Archaeology and Museums
Department, Director, Archives and Additional Secretary, Archives
Department has been posted as Additional Secretary, Finance
Department.
The name of the HCS officers include
Amar Deep Singh, CEO, Zila Parishad Sonepat and CEO, DRDA,
Sonepat has been posted as Additional Commissioner, Municipal Corporation,
Faridabad.
Satyender Duhan, Additional Director (Admn.), Haryana Institute
of Public Administration (HIPA), Gurugram has been posted as CEO, Zila
Parishad, Faridabad and CEO, DRDA, Faridabad.
Satbir Singh, CEO,
Zila Parisahd, Faridabad and CEO,
DRDA Faridabad has been posted as Additional Secretary, Urban Local Bodies
Department.
Yogesh Kumar, (Awaiting order of posting) has been posted as
CEO, Zila Parishad, Kamal and CEO, DRDA, Karnal.
Vandana Disodia, Additional Secretary, Planning Department has
been posted as Additional Director, Micro, Small and Medium Enterprises.
Jaideep Kumar, (Awaiting order of posting) has been posted as
Additional Commissioner, Municipal Corporation, Gurugram.
Nishu Singal, Additional Director (Admn.), Elementary
Education Haryana has been posted as Joint Director (Admn.), AYUSH,
Haryana.
Gaurav Kumar, Sub Divisional Officer (Civil), Karnal has been
posted as OSD 0/0 Commissioner, Karnal Division, Karnal.
Meenakshi Dahiya, Deputy Secretary, Finance Department has been
posted as General Manager, Haryana Tourism Development
Corporation.
Mahesh Kumar, Sub Divisional Officer (Civil), Bhiwani has been
posted as Joint Commissioner, Municipal Corporation,
Rohtak.
Maj. (Retd.) Gayatri Ahlawat, District Municipal Commissioner,
Jind has been posted as District
Municipal Commissioner, Sirsa.
Nirmal Nagar, Joint Transport Commissioner (Road Safety) has
been posted as Joint Director (Admn.), Rural Development Department.
Manish Kumar Lohan, Sub Divisional Officer (Civil), Kaithal and
Sub Divisional Officer (Civil), Kalayat has been posted as
Joint Director (Admn.), Industries and Commerce
Department.
Sandeep Aggarwal, Sub Divisional Officer (Civil), Siwani has
been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Bhiwani.
Ved Prakash, Sub Divisional Officer (Civil), Jind has been
posted as Sub Divisional Officer (Civil), Ellenabad.
Anupma Malik, Estate Officer HSVP, Panipat has been posted
as Sub Divisional Officer (Civil)
Beri.
Shikha, Sub Divisional Officer (Civil), Jhajjar has been posted
as Sub Divisional Officer (Civil), Kharkhoda.
Shambhu, Sub Divisional Officer (Civil), Ellenabad has been
posted as joint Commissioner, Municipal Corporation, Karnal.
Surender Singh-III, Sub Divisional Officer (Civil), Narwana has
been posted as Estate Officer HSVP,
Panipat.
Sumeet Shag, Sub Divisional Officer (Civil), Indri and Estate
Officer, HSVP, Karnal has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Karnal
and Estate Officer, HSVP, Karnal.
Ravinder Kumar, Sub Divisional Officer (Civil), Beri has been
posted as Sub Divisional Officer (Civil), Jhajjar.
Rakesh Sandhu, Deputy Secretary, Administrative Reforms
Department and Estate Officer, HSVP, Panchkula has been posted as Deputy
Secretary Administrative Reforms Department and Sub Divisional Officer
(Civil), Kaithal.
Gagandeep Singh-Il, Joint Commissioner, Municipal Corporation,
Karnal has been posted as Estate Officer, HSVP, Panchkula.
Kulbhushan Bansal,
CEO, Zila Parishad, Hisar and CEO, DRDA, Hisar has been posted as CEO, Zila
Parishad, Fatehabad and CEO, DRDA, Fatehabad and District Transport
Officercum-Secretary, RTA, Fatehabad.
Manoj Kumar-Il, CEO, Zila Parishad, Fatehabad and CEO,
DRDA, Fatehabad has been posted as CEO Zila Parishad, Mahendragarh and CEO,
DRDA, Mahendragarh.
Suresh Kumar, Joint Commissioner, Municipal Corporation,
Rohtak has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Siwani.
Ranbir Singh, Sub Divisional Officer (Civil), Ferozepur Jhirka
has been given additional charge of City Magistrate, Nuh.
Sandeep Kumar, Secretary, Haryana State Law Commission has been
given additional charge of as Secretary, Electricity Regulatory
Commission, Panchkula.
Sushil Kumar-IV, Joint Director, Micro, Small and
Medium Enterprises and Secretary, Traders Welfare Board and been posted as
Secretary, Haryana Traders Welfare Board and Sub Divisional Officer (Civil),
Kalayat.
Anil Kumar Doon, Joint Director (Admn.), Rural Development
Department has been posted as Joint Transport Commissioner (Road Safety).
Sanjay Bishnoi, Sub Divisional Officer (Civil), Kharkhoda has
been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Narwana.
Jai Parkash, Secretary, Haryana Electricity
Regulatory Commission, Panchkula has been posted as
Additional CEO, Zila Parishad, Rewari and Block Development and Panchayat
Officer, Khol.
Akhilesh Kumar, City Magistrate, Nuh has been posted as Joint Commissioner, Municipal Corporation, Gurugram.