दोनों आरोपियों को लिया 4 दिन के पुलिस रिमांड
यमुनानगर | NEWS : डीएसपी आशीष चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि जानू की हत्या के मामले में स्पेशल स्टाफ की टीम ने मात्र 48 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी वारदात के समय मौके पर मौजूद थे और उन्होंने वारदात को अंजाम भी दिया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 4 दिन के रिमांड पर लिया जाएगा।
डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज राजेश राणा, सेक्टर 17 हुडा थाना प्रभारी जसवीर, विपिन, सुरेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए जानू हत्याकांड मामले में जिला कुरुक्षेत्र के बड़ौदा निवासी हरपाल उर्फ नीलू व उमरी निवासी नितेश उर्फ नीतू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। टीम ने हत्या के 48 घंटे बाद ही दोनों आरोपियों को धर दबोचा। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही है।
सचिन पंडित के कहने पर आये दोनों आरोपी -
डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि आरोपी हरपाल अवैध शराब का धंधा करता है और और उस पर पहले भी तीन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जो अदालत में विचाराधीन है। हरपाल, सचिन पंडित का दोस्त है सचिन पंडित जानू से रंजिश रखता था। सचिन ने पहले उस पर फायरिंग भी की थी। जिस सम्बन्ध में थाना शहर यमुनानगर में मुकदमा दर्ज है। सचिन पंडित ने हरपाल को कहा कि जानू एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जगाधरी विंटेज पैलेस में आएगा। वह वहां पर जाकर खड़े हो गए। इसी दौरान सचिन पंडित ने करीब 12 लड़के और बुलाये। वह गाड़ी में बैठ कर इंतजार करने लगे जैसे ही रात को जानू अपने साथियों के साथ शादी समारोह से बाहर आया और गाड़ी में बैठने लगा तो आरोपी सेंटी, सचिन, सुमित राणा ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे वह घायल हो गए। आरोपी हरपाल व अन्य साथियों ने लोहे की रॉड और डंडों से घायल जानू उसके साथियों पर जमकर मारपीट कर हमला किया और उसके बाद मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों का नाम एफआईआर में नहीं था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम पुलिस तफ्तीश में सामने आया था। जिन को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया।बाकी आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।