Yamunanagar - कई नामी होटल व रेस्टोरेंट ने शुरू किया रसोई के कचरे से कंपोस्ट बनाना
city life haryanaApril 13, 2022
0
निगम की टीम ने होटल व रेस्टोरेंट के संचालकों व स्टाफ को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
यमुनानगर। NEWS -स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम की टीम ने बुधवार को शहर के विभिन्न होटल और रेस्टोरेंट में जाकर वहां के संचालकों व स्टाफ को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्हें होटल व रेस्टोरेंट की रसोई के कचरे से कंपोस्ट बनाना सिखाया और उन्हें इसके लिए जागरूक किया। इस अभियान के अंतर्गत मधु होटल, सफायर होटल, गौतम व अन्य ने रसोई के कचरे जैसे हरी सब्जियों के अवशेष, बचे हुए खाने, चाय पत्ती आदि से कम्पोस्ट बनाना शुरू कर दिया। इसके अलावा डोर टू डोर जाकर निगम की टीम ने फीडबैक दर्ज किए। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मीनू चसवाल ने बताया कि मेयर मदन चौहान व संयुक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार के निर्देशों पर शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। हमारा शहर सुंदर, स्वच्छ व साफ बने, इसके लिए नगर निगम विभिन्न तरीकों से लोगों को जागरूक कर रहा है। हर वार्ड में वॉल पेंटिंग बनाकर, पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को वार्ड नंबर 21 के पार्षद अभिषेक मोदगिल ने सहमति पत्र दिया कि उनके यहां पर वॉल पेंटिंग का कार्य हो रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा अपने शहर का फीडबैक जरूर दें। मौके पर रोजी, कविता, गगनदीप, मनजीत, कृष्ण, सोनू आदि मौजूद रहें।