गुरु तेग बहादुर का हरियाणा से गहरा नाता रहा है
यमुनानगर।। सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के 400वें
प्रकाश पर्व पर पानीपत के समागम में
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरु साहिब के त्याग और बलिदान को याद करते हुए कई बड़ी
घोषणाएं की। उनमें से एक यमुनानगर में बनने जा रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज का नाम भी
श्री गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा जाएगा। जल्द ही कॉलेज का शिलान्यास किया
जाएगा।
यमुनानगर जिले के गांव पंजूपुर में बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज का
नाम सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर के नाम पर होगा। पंजूपुर गांव में 60
एकड़ से अधिक क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु तेग बहादुर
मेडिकल कॉलेज रखा जाएगा। कहा की अगले तीन महीने में इस मेडिकल कॉलेज की आधारशिला
रखी जाएगी।
गुरु तेग बहादुर का हरियाणा से गहरा नाता रहा है
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का हरियाणा से गहरा नाता रहा है। उन्होंने हरियाणा व पंजाब से होकर 6 यात्राएं की थीं। गुरु साहिब ने हरियाणा के 32 गुरुद्वारों में अपने चरण रखे। गुरु जी धमतान साहिब, मंजी साहिब, गढ़ी साहिब, कराह साहिब आदि स्थानों पर पहुंचे। गुरु साहिब के शीश की अंतिम यात्रा भी हरियाणा से होकर निकली।
हरियाणा पुलिस ने 18 अप्रैल को गुरुग्राम
में एक कंपनी की कैश वैन से बंदूक की नोक पर 96 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूट के मामले
में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है..
डाडम पहाड़ में एक बार फिर हादसा हुआ है. प्रतिबंधित की गई पीट में काम करते हुए करीब 150 फीट ऊंचाई से करीब 25 किलोग्राम का पत्थर मजदूर पर गिरने से डाडम निवासी सोनू की मौत हो गई..
