जो व्यक्ति आजादी से सोचता है वही सही निर्णय करता है. गलत को गलत कहे और यदि कोई काम गलत है तो उसे ना कहने की हिम्मत रखें. यदि हम इमानदार रहेंगे तो हम अपने परिवार को अच्छे से पाल सकते हैं- श्रीकांत जाधव, एडीजीपी
यमुनानगर।। पुलिस लाइन जगाधरी में परेड
के दौरान अंबाला रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने पुलिस कर्मचारियों में जोश भरा।
उन्होंने कहा कि 2 चीजें जरूरी हैं, इंसान और ऑफिसर निर्भय होकर काम करें। उसे किसी का डर नहीं होना चाहिए। चाहे सीनियर्स हो, पब्लिक हो, प्रेस हो, राजनेता हो या फिर
कोई भी अन्य। घर जाते वक्त और परिवार के साथ बैठते वक्त मन में कोई डर नहीं होना
चाहिए। तभी नौकरी और जीवन में छवि बनेगी।
कहा कि जो व्यक्ति आजादी से सोचता है वही सही निर्णय करता है। गलत को गलत कहे और यदि कोई काम गलत है तो उसे ना कहने की हिम्मत रखें। यदि हम इमानदार रहेंगे तो हम अपने परिवार को अच्छे से पाल सकते हैं।
उन्होंने सलाह और प्रार्थना करते हुए कर्मचारियों से कहा कि भ्रष्टाचार बिल्कुल नहीं होना चाहिए। अपराधियों को पकड़ो। अपने काम पर ध्यान दो। गुंडागर्दी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। महिला विरुद्ध अपराध पर तुरंत संज्ञान लो। पुलिस दबे नहीं झुके नहीं। कहीं दिक्कत है तो सीनियर को बताएं। एसएचओ, डीएसपी, एसपी, आईजी व डीजीपी के पास अपनी बात को रखने का विकल्प खुला रखें।
उन्होंने फौजियों के बलिदान का उदाहरण देते हुए कहा कि यह लोग हर रोज शहादत देते हैं। माइनस डिग्री में हथियार लेकर खड़े हैं। हमारी नौकरी तो उनके मुकाबले कुछ भी नहीं है। हमने अपराधियों को पकड़ना है। मां बहनों को छेड़ने वालों को पकड़ना है। मां बहनों में यह विश्वास होना चाहिए कि उनके साथ ना तो स्नैचिंग होगी और ना ही उन्हें कोई छेड़खानी। पुलिस की कामयाबी आंकड़ों में नहीं बल्कि इस तरह के अपराध रोकने में होती है।
कहा कि परेड को और इंप्रूव करो। इसी मिट्टी से हमने रोजी-रोटी शुरू की थी। यह एक महत्वपूर्ण स्थान है, यह किसी पूजा से कम स्थान नहीं है। गलत काम ना तो करो ना करने दो। परिवार के साथ खुश रहो उन्हें अपनी ताकत बनाओ। उन पर भड़ास निकालने की बजाए उन्हें प्यार दो। उन्हें अपनी पावर दिखाने की बजाय गुंडों को अपनी पावर दिखाओ। जिंदगी में बेस्ट से बेस्ट करो। दफ्तर में बैठने की बजाय बाहर निकलो। हर रोज बैंक का राउंड लो। शाम के समय छेड़खानी की घटनाएं होती है उस समय पुलिस की उपस्थिति सड़क पर नजर आनी चाहिए।
एडीजीपी ने सिटी एसएचओ इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह, इंस्पैक्टर राजकुमार, इंस्पैक्टर सुखदेव,सब इंस्पैक्टर अजय कुमार, एसआई सुरेंद्र कुमार,एएसआई शमशेर सिंह, एएसआई गुरदयाल सिंह, एएसआई दलबीर सिंह, एएसआई भीम सिंह, एएसआई जगदीप सिंह,एएसआई शमशेर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद याकूब, कांस्टेबल रवि, कांस्टेबल मनदीप, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, लेडी कांस्टेबल सविता, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह, कांस्टेबल कमलजीत सिंह, कांस्टेबल सुभाष, हेड कांस्टेबल जितेंद्र पाल, हेड कांस्टेबल परमवीर, लेडी कांस्टेबल रिम्पी, ईएचसी अमित को सम्मानित किया। इन लोगों ने जहां परेड अच्छी की, वहीं यूनिफार्म भी अच्छे से पहन रखी थी।