अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सेल के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी आजाद नगर एएनसी चौकी के सब इंस्पेक्टर राम कुमार को सूचना मिली कि एक युवक मुंडा माजरा टी पॉइंट से होता हुआ आजाद नगर की तरफ अवैध हथियार के साथ आएगा।इस सूचना के आधार पर हेड कॉन्स्टेबल परवीन, पंकज, सुरेश, धर्मवीर, सुखविंदर सिंह की टीम किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला फैजाबाद के गांव रायपुर निवासी भीम कुमार के नाम से हुई। आरोपी आजाद नगर गली नंबर 4 में किराए के मकान में रहता है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी पर पहले भी एक्साइज एक्ट के तीन मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।
READ ALSO - Chandigarh- विधायकों को कोई पेंशन नहीं मिलनी चाहिए: अभय
.png)
.jpeg)

