सभी खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है 32.91 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
चंडीगढ़ | NEWS - हरियाणा की मण्डियों में पहली अप्रैल, 2022 से हुई रबी खरीद मौसम के दौरान अब तक खरीद एजेंसियों द्वारा 17, अप्रैल तक 32.91 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई, जिसके लिए 2741.34 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि खरीदी गई 32.91 लाख मीट्रिक टन गेहूं में से 18.50 लाख मीट्रिक टन का उठान मण्डियों से किया जा चुका है।