जानू हत्याकांड मामला - जानू के पिता व वाल्मीकि समाज के नेता राजिंदर वाल्मीकि ने खड़े किए कई सवाल
दो लोगो को पकड़ पुलिस ने की खानापूर्ति - जल्द इंसाफ नही मिला तो होगा बड़ा आंदोलन
यमुनानगर | NEWS - वाल्मीकि समाज के नेता राजिंदर वाल्मीकि ने अपने बेटे जानू की हत्या मामले में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की नाकामी की वजह से आज उनका बेटा उनके बीच नही है। दिसंबर में उनके बेटे पर गोलियां चलाकर जान लेवा हमला किया गया। चार महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी पकड़े नही गए और 15 अप्रैल को फिर से शादी समारोह के बाहर मेरे बेटे और उसके दोस्तों पर करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमे मेरे बेटे की मौत हो गई। राजिंदर वाल्मीकि ने कहा कि उस दिन नाईट डोमिनेशन थी, जिले की पुलिस सड़को पर थी, नाके लगा कर चेकिंग कर रही थी। लेकिन फिर भी कैसे हमलावर हत्यारो के साथ घूमते रहे और इस वारदात को अंजाम देकर फरार भी हो गए। लेकिन कही भी उन्हें रोका नही गया और न कोई चेकिंग की गईं। पुलिस की यह कितनी बड़ी लापरवाही है।
वही उन्होंने कहा की पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को पकड़ कर केवल खानापूर्ति की है। असली आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर खुलेआम घूम रहे है। उन्होंने कहा की पहले भी उनके छोटे बेटे की मौत कैसे हुई उसकी जानकारी भी पुलिस अभी तक नहीं दे पायी है। जबकि दो साल होने वाले है इस मामले में मुक्यमंत्री से भी मुलाकात हुई थी लेकिन कोई सहयोग पुलिस की तरफ से नहीं मिला। उन्होंने कहा की अब जानू की हत्या के बाद से ही वाल्मीकि समाज मे बहुत रोष है और सभी संग़ठन एकजुट है। वही उन्होंने कहा की सरकार व प्रशासन जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करे।अगर जल्द ही इस मामले में गिरफ़्तारी नही हुई तो एक बड़ा आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन और सरकार की होगी।
READ ALSO - Yamunanagar - नहीं मिला जिले में कोरोना का नया मरीज़, 133 लोगो की कोविड रिपोर्ट आना बाकी