जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद जिला के अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
यमुनानगर | NEWS - योजना का लाभ देने के लिए अधिकारी ही एक माध्यम है। सरकार की हर कल्याण कारी योजना का लाभ आम लोगों तक पंहुचे इसमें अधिकारियों को अहम योगदान है। अधिकारी अपनी-अपनी ईमानदारी से काम करें। जनता को सुविधा लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता वीरवार को जिला सूचना एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक के बाद जिला सचिवालय के कांफ्रैंस हाल में अधिकारियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय के माध्यम से योजनाओं को जरूरतमंद तक पंहुचाने का कार्य किया है। ऑनलाईन सुविधाएं दी जा रही है। अधिकारियों को चाहिए कि वह सरकार की इन योजनाओं को आम आदमी तक बिना किसी रूकावट के पंहुचाए। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को सुविधा देने में हरियाणा देश का पहला राज्य है। मुख्यमंत्री की सोच है कि लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिक्कत न आए। उनके घर-द्वार पर ही योजना का लाभ मिले इसके लिए अधिकारियों को सचेत रहने की जरूरत है। इस बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंत्री व विधायक का स्वागत किया तथा जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार ने आए अतिथियों का धन्यवाद किया और मंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को पालन करने का आश्वासन दिलाया। इस मौके पर अधिकारियों सहित मेयर मदन चौहान, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा मौजूद रहे।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बार एसोसिएशन जगाधरी को दिए 5 लाख रुपये
जिला बार एसोसिएशन जगाधरी ने स्थानीय शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को बार एसोसिएशन में आमंत्रित किया और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। बार एसोसिएशन के प्रधान बृजेश कुमार सिंह पुंडीर ने मंत्री के सामने बार एसोसिएशन की समस्याएं रखी और इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने का अनुरोध किया। इस पर मंत्री ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हरियाणा सरकार ने बार एसोसिएशन की मांगों को पहले भी पूरा करने का कार्य किया है। आगे भी उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यमुनानगर में बार एसोसिएशन ने जो मांगे रखी है उनको पूरा करने के लिए वह उनको अपने ऐच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा करते है।
READ ALSO - Chandigarh- प्रदेश में बिजली संकट के बावजूद हरियाणा में बिजली बनाने के दो कारखाने बंद: सुरजेवाला