Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में नाम रोशन करने वाली छात्राएं हुई सम्मानित

महक जैन व हरप्रीत कौर को मिला मिस डीएवी का खिताब 

बीए अंतिम वर्ष की कविता को मिला बेस्ट स्पोर्ट्स वुमन का खिताब 



Report By : Rahul Sahajwani 


यमुनानगर। NEWS -  डीएवी गर्ल्स कालेज में शनिवार को 62वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर मुख्य अतिथि रहे। जबकि उच्चतर शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हेमंत वर्मा विशिष्ठ अतिथि रहे। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. आभा खेतरपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शिक्षा मंत्री ने कॉलेज को पांच लाख रूपये अनुदान राशि देने की घोषणा भी की। समारोह में यूनिवर्सिटी पोजिशन होल्डर्स, बेस्ट कल्चरल आर्टिस्ट, स्पोट्स एचीवर्स व अन्य गतिविधियों में कालेज का नाम रोशन करने वाली 400 से ज्यादा छात्राओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।  एम.कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा महक जैन व बीए अंतिम वर्ष की छात्रा हरप्रीत कौर को मिस डीएवी के खिताब से नवाजा गया। खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर बीए अंतिम वर्ष की कविता को बेस्ट स्पोट्स वुमन के खिताब से नवाजा गया। जबकि बेस्ट स्पोट्स अचीवर का खिताब बीए अंतिम वर्ष की अदिति व दिव्या को  प्रदान किया गया। कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।


शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि डीएवी गर्ल्स कॉलेज हर क्षेत्र में अग्रणीय है। महर्षि दयानंद ने शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया, वह अतुल्यनीय है। पुरस्कार वितरण समारोह में इतने सारे विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए पता चलता है कि डीएवी महाविद्यालय न केवल सांस्कृतिक आयोजनों में बल्कि शैक्षणिक, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, मेकअप इत्यादि क्षेत्रों में भी नंबर वन है। महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर गांव की बेटियां भी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है।

कालेज प्रिंसिपल डा. आभा खेतरपाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। डीएवी गर्ल्स कालेज को प्रदेश के बेस्ट वुमेन कॉलेज के खिताब से नवाजा जा चुका है। कालेज की 60 से ज्यादा छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजिशन प्राप्त की है। करीब 200 छात्राओं ने कुवि की मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाया है। कालेज में छात्राओं के सर्वांगिण विकास पर ध्यान दिया जाता है। कालेज मे 25 साल की सेवाएं पूर्ण होने पर डॉ किरण शर्मा,डॉ नीता दिवेदी, विवेन नरूला, निशी ग्रोवर व नॉन टीचिंग से संजय को सम्मानित किया। इस दौरान सोशल साइंस का जनरल का विमोचन हुआ। गणित विभाग की प्राध्यापिका कनिका गोयल व अनू द्वारा लिखी गई पुस्तक काभी विमोचन हुआ। आयोजन को सफल बनाने में कनवीनर एवं मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबड़ा व फैशन डिजाइन विभाग अध्यक्ष डोली लांबा ने सहयोग दिया। मौके पर डीएवी विश्वविदयालय जालंधर की पूर्व रजिस्टरार डॉ सुषमा आर्य, डीएवी स्कूल्स यमुनानगर के चेयरमैन विजय कपूर मौजुद रहे।

इन्हें किया गया सम्मानित 

बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की योगिता सैनी  व बी कॉम अंतिम वर्ष की निकिता को बेस्ट एनसीसी कैडेट, बीसीए अंतिम वर्ष की महक सैनी, बीएससी अंतिम वर्ष मैथ ऑनर्स की शिवानी व बीए अंतिम वर्ष की अंजली को बेस्ट एनएसएस वर्कर के खिताब से नवाजा गया। रितिक को अवार्ड फार एक्सीलेंस इन क्वीज तथा पल्लवी को अवार्ड आफ एक्सीलेंस इन पब्लिक स्पिकिंग से नवाजा गया। यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर बीए मॉस कम्यूनिकेशन प्रथम वर्ष की ईशिता शर्मा, बीए मॉस कम्यूनिकेशन सेकेंड ईयर की पूर्वी चावला, बीए मॉस कम्यूनिकेशन अंतिम वर्ष की विधि शर्मा, बीएससी मैथ ऑनर्स अंतिम वर्ष की रितिका देवी, बीए मनोविज्ञान ऑनर्स अंतिम वर्ष की उपासना, बी कॉम जनरल अंतिम वर्ष की कंचन शर्मा, एमए योग अंतिम वर्ष की दीक्षा धमीजा सहित सहित 66 छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads