बाल भवन यमुनानगर में बाल टैलेंट शो का आयोजन
यमुनानगर | NEWS - जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर एवं गुलमोहर एकेडमी यमुनानगर द्वारा बच्चों की प्रतिभा को निखारने हेतु एक अनोखा कार्यक्रम बाल टैलेंट शो का आयोजन बाल भवन यमुनानगर में किया गया। कार्यक्रम में 4 वर्ष से 18 वर्ष तक बच्चों ने नृत्य, मैजिक शो, गायन, नाट्य कला एवं भाषण द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं पूर्व प्रिंसिपल डीएवी गल्र्स कॉलेज डॉक्टर विभा गुप्ता ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया। टैलेंट हंट शो में लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के दो निराश वर्षों के बाद बच्चों में नव स्फूर्ति एवं आत्मविश्वास का प्रवाह करना था। कार्यक्रम में शनाया, सेके्रड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, रिद्धिमा नैयर ने डांस में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं समायरा कक्षा आठवीं की छात्रा, अर्शिया गोयल कक्षा सातवीं की छात्रा ने अपनी भाषण कला से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रूद्रदीप, मनराज, राशवी कंसल, आरोही जैन, शौर्य पंघाल आदि नन्हे-नन्हे बच्चों के कला प्रदर्शन से अपने दांतो तले उंगली दबा ली इस कार्यक्रम के विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी सुश्री मनीषा खन्ना एवं गुलमोहर एकेडमी के प्रिंसिपल डायरेक्टर श्री परम दुग्गल ने बच्चों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस टैलेंट हंट के सफल आयोजन में जिला बाल कल्याण परिषद के लेखाकार राम अवतार सैनी ने अहम भूमिका निभाई एवं इस अवसर पर मनीषा खन्ना जिला वरिष्ठ परिषद बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा निखार के लिए 1 जून से 21 जून तक बाल भवन में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस में बच्चों की प्रतिभा निखार के लिए विभिन्न गतिविधियां होंगी उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को बाल भवन के समर कैंप में भेजें और बाल भवन में चलाई जाने वाली अन्य गतिविधियों का लाभ उठाएं।