हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी
चंडीगढ़।। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी से सभी स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ/गुरूकुल कक्षा 𝟗वीं व 𝟏𝟏वीं की एनरोलमैंट सूची 𝟒 मई से 𝟏𝟗 मई, 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक डाउनलोड कर सकेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सभी स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ/गुरूकुल के मुखिया 𝟎𝟒 मई से 𝟏𝟗 मई, 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक कक्षा 𝟗वीं व 𝟏𝟏वीं की एनरोलमैंट सूची बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट 𝐰𝐰𝐰.𝐛𝐬𝐞𝐡.𝐨𝐫𝐠.𝐢𝐧 पर दिए गए लिंक पर विद्यालय पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि निर्धारित तिथि के बाद विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठों/गुरूकुल की मांग अनुसार 𝟐𝟎𝟎 रूपये प्रति सूची जमा करवाने उपरान्त ही डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त यदि किसी विद्यालय द्वारा डाउनलोड की गई एनरोलमैंट सूची में दिए गए विवरणों में कोई शुद्धि करवाई जानी है, तो सम्बन्धित विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ/गुरूकुल 𝟑𝟏 मई, 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक व्यक्तिगत तौर पर रिकार्ड सहित 𝟑𝟎𝟎 रूपये प्रति शुद्धि शुल्क के साथ ऑफलाईन शुद्धि करवा सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा
हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2021 के अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते
हुए आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का एक और अवसर
प्रदान किया जा रहा है..
हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' अभियान को आगे बढ़ाते हुए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 5 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट और फ्री डेटा प्रदान करने जा रही है..
.png)

.webp)

