Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Karnal- मुख्यमंत्री साढ़े 88 करोड़ रुपये की 4 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥, 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐡𝐢𝐬 𝐯𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐭𝐨 𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚𝐥 𝐨𝐧 𝐓𝐮𝐞𝐬𝐝𝐚𝐲, 𝐢𝐧𝐚𝐮𝐠𝐮𝐫𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐚𝐧𝐝 𝐥𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐨𝐮𝐧𝐝𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 𝐨𝐟 𝐟𝐨𝐮𝐫 𝐝𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐩𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭𝐬 𝐜𝐨𝐬𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐑𝐬.𝟖𝟖.𝟐𝟗 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞. 𝐃𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐢𝐬. 



करनाल।। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को करनाल दौरे के दौरान 88 करोड़ 29 लाख रुपये के लागत की चार विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस दौरान करनाल के सांसद  संजय भाटिया, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप व घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण भी मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री ने करनाल-इंद्री रोड पर बलड़ी बाईपास के निकट नगर निगम करनाल की ओर से बनाए गए श्री आत्म मनोहर मुनि जी महाराज की स्मृति में श्री घंटाकर्ण महावीर मनोहर द्वार का उद्घाटन किया। यह गेट एनएच-44 पर स्थित नए करनाल के बस स्टैंड के पास है। धौलपुरी स्टोन से बने इस गेट पर 67 लाख 69 हजार रुपये की राशि खर्च हुई है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा शिव कॉलोनी एसटीपी से हकीकत नगर तक सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर करीब 13 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने करनाल शहर के एसटीपी से विभिन्न गांवों तक जाने वाली सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। 

इस परियोजना पर अनुमानित 65.29 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे गांव रांवर, शेखपुरा, गंगोगढ़ी, ऊंचा समाना, बजीदा जटान, कुटैल, कैरवाली, अमृतपुर कलां, मुबारकाबाद, अलीपुर माजरा, कलरों, चौरा की लगभग 6400 एकड़ कृषि भूमि को फायदा होगा।

Haryana Chief Minister, Manohar Lal, during his visit to Karnal on Tuesday, inaugurated and laid the foundation stone of four development projects costing Rs.88.29 crore. During this, Karnal MP, Sanjay Bhatia, Indri MLA, Ramkumar Kashyap and Gharaunda MLA, Harvinder Kalyan were also present.

The Chief Minister inaugurated Shri Ghantakarna Mahaveer Manohar Dwar built by Municipal Corporation Karnal in the memory of Shri Atma Manohar Muni Ji Maharaj near Baldi Bypass on Karnal-Indri Road. This gate is located on NH-44, near the bus stand of New Karnal. An amount of Rs. 67.69 lakh 69 has been spent on this gate made of Dholpuri stone.

The Chief Minister also laid the foundation stone of micro irrigation project from Shiv Colony STP to Hakikat Nagar of Irrigation and Water Resources Department. This project will cost around Rs. 13.29 crore. Along with this, he also laid the foundation stone of micro irrigation project going from STP of Karnal city to various villages. An estimated amount of Rs. 65.29 crore will be spent on this project. This will benefit about 6400 acres of agricultural land of villages Ranwar, Sheikhpura, Gangogarhi, Uncha Samana, Bajida Jatan, Kutail, Kairavali, Amritpur Kalan, Mubarakabad, Alipur Majra, Kalon, Chaura.

Chief Minister, Manohar Lal laid the foundation stone of another project of Irrigation and Water Resources Department for reconstruction of drain from Kairwali to Mundogarhi and excavation of Indri Escape from Burji No. 145000 to Burji No. 159000. This project, which will be constructed at a cost of about Rs. 9.3 crore, will save the agricultural land of villages Kairwali, Fazilpur, Majra, Chaura, Darulama, Tatarpur and Bahalolpur from floods.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के एक अन्य प्रोजैक्ट कैरवाली से मुंडोगढ़ी तक ड्रेन का पुनर्निर्माण और इंद्री एस्केप की बुर्जी नम्बर 145000 से बुर्जी नम्बर 159000 तक खुदाई के लिए परियोजना का शिलान्यास किया। लगभग 9 करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना से गांव कैरवाली, फाजिलपुर, माजरा, चौरा, दारूलामा, तात्तरपुर और बहलोलपुर की कृषि भूमि को बाढ़ की समस्या से बचाया जा सकेगा।





नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आज कांग्रेस में बंपर ज्वाइनिंग हुईं. 8 पूर्व विधायकों ने एकसाथ कांग्रेस का दामन थामा. इनमें शारदा राठौररामनिवास घोड़ेलानरेश सेलवालपरमिंदर सिंह ढुलजिले राम शर्माराकेश कंबोजराजकुमार वाल्मीकि और सुभाष चौधरी शामिल हैं..

















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads