𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐧𝐚𝐛𝐛𝐞𝐝 𝟒 𝐭𝐞𝐫𝐫𝐨𝐫𝐢𝐬𝐭𝐬. 𝟑 𝐈𝐄𝐃𝐬, 𝟏 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐫𝐲-𝐦𝐚𝐝𝐞 𝐩𝐢𝐬𝐭𝐨𝐥, 𝟑𝟏 𝐥𝐢𝐯𝐞 𝐜𝐚𝐫𝐭𝐫𝐢𝐝𝐠𝐞𝐬, 𝟏.𝟑𝟏 𝐥𝐚𝐤𝐡 𝐜𝐚𝐬𝐡 & 𝟔 𝐦𝐨𝐛𝐢𝐥𝐞 𝐩𝐡𝐨𝐧𝐞𝐬 𝐫𝐞𝐜𝐨𝐯𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞𝐦. 𝐓𝐡𝐞𝐲 𝐠𝐨𝐭 𝐞𝐱𝐩𝐥𝐨𝐬𝐢𝐯𝐞𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐏𝐚𝐤𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐝𝐫𝐨𝐧𝐞𝐬 & 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐭𝐚𝐬𝐤𝐞𝐝 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐜𝐚𝐫𝐫𝐲𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞𝐦 𝐭𝐨 𝐀𝐝𝐢𝐥𝐚𝐛𝐚𝐝 𝐢𝐧 𝐓𝐞𝐥𝐚𝐧𝐠𝐚𝐧𝐚: 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐇𝐨𝐦𝐞 𝐦𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐀𝐧𝐢𝐥 𝐕𝐢𝐣
चंडीगढ़।।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने आज
सफलतापूर्वक करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा के पास एक एक इनोवा गाड़ी को रोकने के
पश्चात चार आतंकवादियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है और इन आंतकवादियों से काफी
मात्रा में विस्फोटक सामान भी मिला है। विज आज पत्रकारों द्वारा करनाल में पकड़े गए
आतंकवादियों के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज सुबह चार बजे सुरक्षा एजेंसियों की सूचना मिलने के उपरांत हरियाणा पुलिस ने सफलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा के पास एक इनोवा गाड़ी को रोका, जिसके उपरांत चार आंतकवादियों को पकड़ा गया। गृह मंत्री ने बताया कि तलाशी लेने के पश्चात इन आंतकवादियों के पास से पुलिस ने 3 आईईडी, एक देसी पिस्तोल, 31 जिंदा कारतूस, एक लाख 30 हजार रूपए की नकद राशि व 6 मोबाईल फोन भी बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि पकडे़ गए आरोपियों में गुरूप्रीत, अमनदीप, परविन्द्र जिला फिरोजपुर के रहने वाले हैं व आरोपी भूपिन्द्र जिला लुधियाना का रहने वाला है। आरोपियों को इन विस्फोटक पदार्थां की आपूर्ति पाकिस्तान स्थित हरविंद्र सिंह रिंदा ने ड्रोन के जरिए की थी और उन्हें इस विस्फोटक को आदिलाबाद, जो तेलंगाना में हैं, पहुंचवाना था।
विज ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने बहुत ही सफलतापूर्वक कार्यवाही की है और इसमें एकदम कार्यवाही करनी पड़ी, तो डायल 112 की तीन गाडियों व एक स्थानीय गाड़ी ने एकदम से कार्यवाही करते हुए इन आंतकवादियों को धर दबोजा। विज ने बताया कि इस मामले में सुरक्षा एजेसिंयों द्वारा पूछताछ की जा रही है तथा शेष जानकारी पूछताछ के बाद ही बताई जा सकेगी।

