Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - अखिल भारतीय पाल गडरिया महासभा हरियाणा द्वारा धूमधाम से मनाई गई देवी अहिल्याबाई होल्कर की 297 जयंती

धूमधाम से मनाई गई देवी अहिल्याबाई होल्कर की 297 जयंती

REPORT BY : RAJINDER

यमुनानगर | NEWS - आज अखिल भारतीय पाल गडरिया महासभा हरियाणा ने जिला यमुनानगर में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 297 जयंती अर्जुन नगर में समाज की धर्मशाला में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि मेयर यमुनानगर मदन चौहान रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान राकेश जयपुर ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय कुमार अंबर कार्यकारी अभियंता थर्मल यमुनानगर, राहुल पाल एसडीओ थर्मल यमुनानगर, रोहित पाल एसडीओ पब्लिक हेल्थ यमुनानगर, तथा विशिष्ट अतिथि नरसिंह पाल प्रदेश अध्यक्ष, ज्ञानचंद पंडवार राष्ट्रीय सह महासचिव, परमजीत पाल राष्ट्रीय सचिव ,सुमेर चंद पाल प्रदेश कोषाध्यक्ष ,ओमपाल प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। समाज के सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में इंदौर की महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर की जीवनी उनके द्वारा कराए गए अनेकों धार्मिक और सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला और उनके पद चिन्हों पर चलने का समाज से अहान किया। इस अवसर पर मेयर मदन चौहान ने देवी अहिल्याबाई होलकर को एक कुशल राज नेत्री के साथ-साथ धर्म प्राणाया एवं न्याय प्रिया महारानी बताया। उन्होंने इस अवसर पर अगले वर्ष देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती सरकारी स्तर पर मंनवाने की सिफारिश हरियाणा सरकार से करूंगा और समाज की धर्मशाला के अधूरे कार्यों को पूरा करवाने का काम करूंगा।

नरसिंह पाल प्रदेश अध्यक्ष ने महारानी को शिव के उपासक बताते हुए कहा कि उन्होंने भारतवर्ष के कोने कोने में अनेक मंदिर धर्मशालाएं बावरियों का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि पाल गडरिया समाज बहुत पिछड़ा हुआ समाज है। प्रत्येक सरकार ने इस समाज की अनदेखी की है और इस समाज को आगे बढ़ने का कोई अवसर प्रदान नहीं किया है। उन्होंने समाज से आह्वान किया है कि समाज में फैली बुराइयों को दूर करें और अपने समाज की एकता को मजबूत कर अपने हकों के लिए आवाज उठाई मंच का संचालन मैनेजर पीएनबी सुभाष पाल ने किया। इस अवसर पर सुखराज पाल, सचिन नाहरपुर ,जयकुमार कोली वाला ,अशोक पाल, विक्रम माजरा, राजेंद्र पाल देवधर , नरेश पाल, बलदेव पाल, सुरेंद्र मारवा ,महिंद्र बलाचौर, प्रेमचंद ,खुशीराम, लाखन पाल, विकास हरनौल, विकास बहरामपुर, कंवरपाल और काफी हजारों की संख्या में पाल गडरिया समाज के लोग उपस्थित थे।  

READ ALSO  -  Yamunanagar - गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में सामाजिक समरसता महिला सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads