शिक्षा मंत्री कंवरपाल को अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का चित्र भेंटकर जयधर स्कूल प्रशासन ने जताया आभार
यमुनानगर | NEWS - हरियाणा सरकार में शिक्षा वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान हरियाणा भाजपा सरकार शिक्षा का उच्च स्तर ऊंचा उठाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ,आज उसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव जैधर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 10वीं व 12वीं कक्षा के 157 विद्यार्थियों को निशुल्क टैबलेट बांटे,विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले 7 शिक्षकों को भी निशुल्क टेबलेट वितरित किए। उन्होंने बताया कि 12 वी कक्षा के एन एस कयू एफ ट्रेड किटस, 49 निशुल्क मैडीकल किट छात्राओं को, 36 निशुल्क आटोमोबाइल किट छात्रो को निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही सुपर 100 स्कीम को बढ़ाकर सुपर 500 स्कीम किया गया है इसके अंतर्गत अब पांच सौ विधार्थियों को नि:शुल्क ट्रेनिंग उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी ,इसी प्रकार इन निशुल्क कोचिंग देने वाले सेंटर की संख्या 2 से बढ़ाकर 4 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के विद्यालयो में पढऩे वाले विद्यार्थियों को अब इतिहास के स्वर्णिम काल से भी परिचित कराया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों को निशुल्क टैबलेट बांटने की यह योजना पूरे विश्व में पहली योजना है जिसमें इतने बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक,जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया गगट,जिला उप शिक्षा अधिकारी शिव कुमार धीमान ,खंड शिक्षा अधिकारी अशोक धीमान, स्कूल के प्रिंसिपल साहब सिंह,युवा भाजपा नेता अमित खदरी,भाजपा नेता सतीश चौधरी जयधरी,भाजपा नेता मुकेश दमोपुरा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, पूर्व सरपंच वीरेंद्र गर्ग, विजय गर्ग, नरेंद्र एडवोकेट,सुशील गुलाटी,सरपंच रेणु,समाजसेवी महावीर सहित कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।