रतनलाल कटारिया ने डब्ल्यूएचओ पर आरोप लगाया कि भारत में कोविड-19 के बारे में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी किए गए आंकड़े चाइना से प्रभावित हो सकते हैं
यमुनानगर | NEWS - अंबाला से भाजपा के सांसद व पूर्व केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रतनलाल कटारिया ने डब्ल्यूएचओ द्वारा भारत में कोरोना से 47 लाख से अधिक मौतों के अनुमान को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए इसे डब्ल्यूएचओ का गणितीय मॉडल बताया। उन्होंने कहा कि हमारे आंकड़े पूरी तरह प्रमाणित है और डब्ल्यूएचओ सहित विश्व को भारत के आंकड़ों पर विश्वास करना चाहिए। रतन लाल कटारिया ने कहा कि पूरा विश्व जानता है कि हमने प्यार भारतवर्ष में 190 करोड़ कोविड के टीके लगा कर एक नया इतिहास बनाया है। इतना ही नहीं हमने सैकड़ों देशों को कोविड-19 के टीके व दवाइयां भेजी है। उन्होंने कहा कि आज भारत को डब्ल्यूएचओ द्वारा कोविड के कारण मौतों के आंकड़ों के बारे में फैलाए जा रहे भ्रम और अफवाहों को काउंटर करने की बहुत जरूरत हैं। हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 कि भारत में दस्तक देते ही इस बीमारी से देश की जनता को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी थी। रत्तनलाल कटारिया ने कहा कि नागरिक पंजीयन प्रणाली से प्राप्त आंकड़े प्रमाणिक,जन्म और मृत्यु दर पंजीकरण प्रणाली कानून से संक्षिप्त शोधकर्ता नीति निर्धारक करते हैं इन आंकड़ों का प्रयोग, जन्म व मृत्यु दर पंजीकरण प्रणाली एक शताब्दी पुरानी, देश में लगभग 3 लाख पंजीयक व उप पंजीयक, महापंजीयक की रिपोर्ट प्रतिवर्ष जारी, पिछली रिपोर्ट 3 मई 2022 को जारी हुए तथ्यों से विश्व भारत के कोविड-19 के आंकड़ों के बारे में विश्वसनीय जानकारी प्राप्त कर सकता है।
रतनलाल कटारिया ने डब्ल्यूएचओ पर आरोप लगाया कि भारत में कोविड-19 के बारे में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी किए गए आंकड़े चाइना से प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कौन नहीं जानता कि कोविड-19 के पैदा होने की जगह चीन में वुहान है परंतु डब्ल्यूएचओ ने इस तथ्य को विश्व से सालों भर छिपाए रखा।
READ ALSO - Yamunanagar - ANC की टीम ने 20 ग्राम स्मैक व 100 ग्राम अफीम समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार