ANC की टीम ने नशे के साथ दो युवको को किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब एक महीना पहले नशा तस्करी के मामले में जमानत पर बाहर आए युवक से एक बार फिर 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने युवक को लेदा खादर से गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सेल के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गाँव लेदा खादर के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजकुमार, धर्म सिंह, एएसआई जसवीर सिंह, सतीश, रामप्रसाद हेड कॉन्स्टेबल राजिंदर,अमरजीत की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट उप आबकारी काराधान अमित कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी पहचान लेदा खादर निवासी रिजवान पुत्र दिलशाद उर्फ शादी के नाम से हुई। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पर पहले भी लूट, नशा तस्करी, आर्म्स एक्ट सहित करीब 5 मामले दर्ज है। जो कोर्ट में विचाराधीन है। वह नशा तस्करी के मामले में 1 महीने पहले ही जेल से बाहर आया और जमानत पर आते ही फिर से उसने नशे का कारोबार शुरू कर दिया।
एंटी नारकोटिक्स सेल की दूसरी टीम ने 100 ग्राम अफीम के साथ युवक को गिरफ्तार किया। जिसे खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गाँव लेदा खादर मोड़ के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना पर उप निरीक्षक विशाल, धर्म सिंह, राजेंद्र सिंह, पंकज ,अमरजीत की टीम का गठन किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट उप आबकारी काराधान अमित कुमार के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान दसोरा निवासी अंकित पुत्र प्रवेश कुमार के नाम से हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 100 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा।