सरकार द्वारा इस समय 5 संस्थान कुरुक्षेत्र, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर और फरीदाबाद में चलाए जा रहे हैं- कंवरपाल गुर्जर, पर्यटन मंत्री हरियाणा
पर्यटन मंत्री ने बताया कि दूसरा कोर्स ‘स्वरोजगार स्कीम’ से जुड़ा होगा, जिसमें 150 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों को लंच, स्टेशनरी तथा एक हजार रुपये वजीफे के तौर पर दिए जाएंगे। इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 5 मई से शुरू हो गया है और अभी तक कुल 78 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
कंवरपाल ने बताया कि इन संस्थानों में तीसरा कोर्स ‘स्किल सर्टिफिकेशन’ से संबंधित होगा। इसमें प्रशिक्षुओं को वेटर आदि की स्किल तथा होस्पिटैलिटी सुधार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कोर्स में 48 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षु को 300 रुपये वजीफा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि
प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षुओं के हुनर को तराशकर उन्हें व्यक्तित्व विकास
और सफल जीवन के गुर भी सिखाए जाते हैं। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद रोजगार मेलों
के माध्यम से प्रशिक्षुओं को नामी-गिरामी कम्पनियों और होटलों में रोजगार भी
दिलाया जाता है।
438 प्रशिक्षुओं को 619 प्लेसमेंट ऑफर
कंवरपाल ने बताया कि अभी तक इन 𝟓 संस्थानों के 𝟒𝟑𝟖 प्रशिक्षुओं को 𝟔𝟏𝟗 प्लेसमेंट ऑफर दिए जा चुके हैं। इस प्रकार देखा जाए तो ज्यादातर प्रशिक्षुओं को नौकरी के दो ऑफर मिले हैं।