अब तक तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - अपराध - 1 की टीम ने मधु चौक के पास शर्मा गार्डन में हुई फायरिंग के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी ने फायरिंग करने वाले को अवैध हथियार दिया था। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि उनकी टीम के जांच अधिकारी जसविंदर सिंह की टीम ने रेलवे कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार पुत्र जसविंदर पाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ऋषभ को हथियार लाकर दिया था। जिससे शर्मा गार्डन निवासी हरविंदर सिंह के मकान पर फायरिंग की गई थी । आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
अपराध-1 की दूसरी टीम ने सहारनपुर के पटेल नगर निवासी बलविंदर उर्फ बॉबी को कलानौर बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर राम कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर 2021 को मॉडल टाउन अर्पित खुराना के घर में चोरी हो गई थी। मामले में चोर व सुनार को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन आरोपी बलविंदर ने चोर से सब चोरी किया हुआ सामान लेकर आगे सुनार को बेचा था। अब आरोपी से मामले में रिकवरी की जाएगी।
.png)






