नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत जागरूकता अभियान
रादौर | NEWS - आजादी अमृत महोत्सव के तहत जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत आमजन को नशीली दवाओं, नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों व दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार ने गांव, वार्ड, कलस्टर, सब डिविजन मिशन टीम का गठन किया है।
एसडीएम रादौर सतिन्द्र सिवाच ने बताया कि दवाओं के दुष्प्रभाव के खिलाफ जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी भी दी गई है। यह महसूस किया जाता है कि नशे के खिलाफ लड़ाई तभी सफल होगी। जब इसमें प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी हो। उन्होंने बताया कि नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के दौरान नशे पर पूर्ण लगाम लगाने के लिए नशे के अवैध कारोबार, परिवहन, व्यापार में संलिप्त अपराधियों को चिह्नित कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। नशे के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाकर आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे विस्तार से अवगत करवाया जा रहा है। उपमण्डल प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी प्रत्येक कालोनी, सेक्टर, मोहल्ला इत्यादि में जाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक कर रहे हैं। प्रशासन का मकसद जिले को नशा मुक्त बनाना है। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। एसडीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि नशीली दवाओं व नशा मुक्त करने के लिए सभी स्कूलों में प्रार्थना के समय बच्चों को नशें के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करें। इस अवसर पर रादौर के उप पुलिस अधीक्षक रजत गुलिया, प्रवर चिकित्सा अधिकारी रादौर डॉ. विजय परमार, तहसीलदार सुरेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी धमेन्द्र, नगरपालिका सचिव राकेश वालिया, एसएचओ जठलाना राजबीर सिंह, एसएचओ रादौर राजकुमार, एसआई कृष्ण लाल, डब्ल्यूसीडी सुपरवाइजर नीता रानी व रितू शर्मा मौजूद रहे।