निर्धारित समय पर सफाई कार्य पूरा न हुआ तो एजेंसी पर लगेगा जुर्माना
अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार बुधवार सुबह सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा, एसआई बिटूटू व अन्य के साथ नालों के निरीक्षण पर निकले। सबसे पहले वे पंचायत भवन के पास पहुंचे। यहां उन्होंने जगाधरी से आ रहे बड़े नाले की सफाई का जायजा लिया। इसके बाद जब्बी वाला गुरुद्वारा, मसीह अस्पताल के पास, तारापुरी रेलवे लाइन पुलिया, फर्कपुर, विष्णु नगर पुलिया, विश्वकर्मा चौक व जोडिया गुरुद्वारा के नजदीक नालों की सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खुद नाले में लाठी लगाकर गाद की सफाई की जांच की और एजेंसी को गहराई तक नाले की सफाई कर सिल्ट (गाद) को साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई अधिकारियों व एजेंसी को निर्देश दिए कि जोन के सभी नालों एवं नालियों की सफाई अच्छी तरह से करवाना सुनिश्चित करे ताकि कहीं भी मानसून में जल भराव न हो। नालों की सफाई के निरीक्षण के बाद अतिरिक्त निगमायुक्त डिचड्रेन पर पहुंचे। जहां डिचड्रेन की प्रथम चरण की सफाई का कार्य पूरा किया जा चुका था। यहां उन्होंने डिचड्रेन के बनाए गए नए गेट का निरीक्षण किया।
उन्होंने सफाई अधिकारियों व एजेंसी को निर्धारित समय अवधि में नालों की सफाई का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं, निर्धारित समय अवधि में सफाई कार्य पूरा न होने पर एजेंसी को जुर्माना लगाने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि एजेंसी सफाई कार्य में तीव्रता लाए और जल्द से जल्द नालों की सफाई का कार्य पूरा करे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे वन टाइम यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। घर व दुकान से निकला कचरा नालों में न डाले। इससे नाले अवरुद्ध होते है और जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है।
 
.png)








 
 
 
 
 

 
 
 
