एक शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 4 वारदातों का खुलासा
यमुनानगर | NEWS : थाना बिलासपुर पुलिस टीम ने 1 शातिर चोर थाना बिलासपुर के गाँव मैंगलोर निवासी पवन कुमार उर्फ़ पोनी पुत्र जसवंत सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोर चोरी की बाइक को बेचने जा रहा था। प्रबंधक थाना बलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शातिर चोर चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए बिलासपुर शिव चौक से होते हुए जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक ईश्वर चंद, एएसआई कमलजीत एसपीओ मनजीत सिंह की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने नाकाबंदी शुरू कर दी कुछ देर बाद एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। जब उस व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पवन कुमार उर्फ़ पोनी पुत्र जसवंत सिंह निवासी गाँव मैंगलोर बताया। उसके कब्जे से थाना शहर यमुनानगर क्षेत्र के गाबा हॉस्पिटल से चोरीशुदा एक बाइक बरामद हुई। बाइक चोरी का यह मामला संबंधित थाने में दर्ज है। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने पिछले सात-आठ दिनों में कृषि ट्यूबवेल बिजली की तारों को चोरी करने की वारदात को कबूल किया। आरोपी ने थाना बिलासपुर क्षेत्र के गांव बिहटा व नगली व थाना साडोरा के गांव पिलखनवाला से अपने एक साथी के साथ मिलकर ट्यूबवेल से बिजली का तार चुरा लिया था। आरोपी को कल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि उससे और मामलों का खुलासा किया जा सके। आरोपी पवन कुमार के खिलाफ चोरी के 6 मुकदमे पहले भी दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है।