यमुनानगर | NEWS - छोटी लाईन स्थित गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज की एनसीसी यूनिट ने पुनीत सागर अभियान के तहत यमुनाघाट पर स्थित श्री शनिमंदिर की सफाई की। एनसीसी अधिकारी डॉ गीतू खन्ना ने बताया कि कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने यमुनाघाट की सफाई की। इस मौके पर 14 बटालियन हरियाणा की ओर से कर्मजीत सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। जिन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर ने जल स्रोतों की सफाई के लिए राष्ट्रव्यापी ‘पुनीत सागर अभियान’ शुरू किया है। अभियान के अंतर्गत नदियों, झीलों सहित समुद्र तटों को साफ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान की परिकल्पना समुद्र तटों और नदी के किनारों को साफ रखने के महत्व के बारे में स्थानीय आबादी और आने वाली पीढ़ियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है। अभियान का प्राथमिक उद्देश्य स्थानीय लोगों को ‘स्वच्छ भारत’ के बारे में जागरूक करना और उन्हें संवेदनशील बनाना है। अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर चित्रकला एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन, कविता, लेख लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। डॉ गीतू खन्ना ने बताया कि कॉलेज की छात्राओं को नदियों, झीलों व समुद्र तटों को साफ रखने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रो नेहा अरोड़ा, सीनियर अंडर ऑफिसर अनुष्ठा, नवदीप, गुरप्रीत, जसप्रीत, सिमरन, राजदीप व अन्य कैडेट्स मौजूद रहे।
READ ALSO - Sirsa- Sidhu Moosewala: कालांवाली का संदीप उर्फ केकड़ा भी पुलिस हिरासत में